अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहने वाले भाजपा विधायक को मध्य प्रदेश विधानसभा के पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा एक बार फिर चर्चाओं में है । लालू प्रसाद यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में बड़े-बड़े पोस्टर लगवाए हैं । जिसके बाद वह एक बार फिर चर्चाओं में आ गए हैं । एक ओर जहां लालू प्रसाद यादव के मोदी के परिवार पर टिप्पणी के बाद मोदी समर्थकों ने अपनी सोशल मीडिया पर नाम के साथ मोदी का परिवार लिखा तो वहीं दूसरी ओर विधायक रामेश्वर शर्मा ने अपनी सोशल मीडिया पर नाम परिवर्तन के साथ मालवीय नगर स्थित अपने कार्यालय युवा सदन एवं अपने पत्रकार कॉलोनी स्थित निवास के बाहर मैं हूँ मोदी का परिवार का पोस्टर लगवाया है। जो कि तिराहे से आवागमन करने वाले के आकर्षण का केन्द्र बन रहा है।