क्षेत्रीय
कर्नाटक के बेंगलुरु में मशहूर रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार 1 मार्च को हुए बम ब्लास्ट के तार आतंकी संगठन ISIS से जुड़ गए हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने मंगलवार को मामले में 7 राज्यों में 17 ठिकानों पर छापे मारे और चेन्नई से 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक NIA की 7 राज्यों में छापेमारी की कार्रवाई बेंगलुरु जेल में बंद लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी द्वारा साथी कैदियों को कट्टरपंथी बनाने से भी जुड़ी है।