किसानों ने दिया सरकार को 2 दिन का समय दिल्ली मार्च को लेकर किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा है कि 21 फरवरी तक वो आगे नहीं बढ़ेंगे लेकिन बात नहीं बनी तो दिल्ली कूच के लिए रास्ता देने की अपील करेंगे. बता दें कि रविवार किसानों और सरकार के बीच चौथी दौर की बात हुई जो बनतीजा निकली मोदी संभल के कल्किधाम पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (19 फरवरी) संभल के दौरे पर हैं। वे कल्कि धाम पहुंच चुके हैं जहां मंदिर की शिलान्यास पूजा हो रही है। पूजा में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं। संभल में कल्कि धाम का निर्माण कांग्रेस से हाल ही निष्कासित हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम करवा रहे हैं। प्रमोद कृष्णम ने पीएम की तारीफ करते हुए कहा कि PM नरेंद्र मोदी गैरों को अपना बनाने का काम कर रहे हैं। कुछ ऐसे अभागे नेता हैं जो अपनों को भी गैर बनाने का काम कर रहे हैं। केंद्र का किसानों को 4 फसलों पर MSP का प्रस्ताव किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच रविवार को चौथे दौर की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों ने 4 फसलों मक्का कपास अरहर और उड़द पर MSP देने का प्रस्ताव दिया। इन्हें सहकारी सभाओं के जरिए पांच साल तक खरीदेंगे। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह 5 साल का कांट्रैक्ट नैफेड और NCCF से होगा। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले चंडीगढ़ मेयर का इस्तीफा चंडीगढ़ में भाजपा के मेयर बने मनोज सोनकर ने रविवार (18 फरवरी) देर रात अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण सूद ने मेयर के इस्तीफे की पुष्टि की है। आज चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होनी है। ED के छठे समन पर भी पेश नहीं हुए केजरीवाल शराब घोटाले में पूछताछ के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) ने कहा कि ED के समन गैरकानूनी हैं। जब समन की वैधता को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है तो बार-बार समन भेजने की जगह एजेंसी को कोर्ट के फैसले का इंतजार करना चाहिए। पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 19 फरवरी को शेयर बाजार में फ्लैट कारोबार देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 20 अंक की तेजी के साथ 72445 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 20 अंक की तेजी है ये 22060 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।