Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
14-Feb-2024

मुख्यमंत्री धामी एयरपोर्ट पहुंचे जबकि ज्योतिरादित्य सिंधिया इस दौरान वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े। फेज टू के शुरू होने पर अब एयरपोर्ट की यात्री क्षमता पहले के मुकाबले करीब 10 गुना बढ़ जाएगी।इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम धामी ने कहा कि हम घरेलू विमानन बाजार में अमेरिका और चीन के बाद तीसरे स्थान पर हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में एक तरफ हम विमानन सेवाओं का आधुनिकीकरण कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ हम आम आदमी को भी इन सेवाओं का लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं।वहीं केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि यह कहना गलत नहीं होगा कि यह देवभूमि भारत के 140 करोड़ लोगों के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए है। देहरादून एयरपोर्ट का एक लंबा इतिहास है लोकसभा की तैयारी के लिए सभी पर्टियों ने कमर कस ली है. आगामी चुनाव को लेकर प्रत्येक पार्टी के सभी बड़े नेता कार्यकर्ता आम जन से कनेक्टिविटी बढ़ाने लगे हैं. दरअसल भाजपा गांव चलो अभियान की शुरुवात की है. यह अभियान 9 से11 फरवरी तक चलाया गया . अभियान के तहत भाजपा नेता गांव में रात्रि विश्राम करने के साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया अब भाजपा अपने 3000 सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को एक्टिव कर दिया है भले ही अधिकतर लोग 14 फ़रवरी को वेलेंटाइन डे के रूप में मना रहे हो पर रूड़की में एक शख्स ऐसा भी देखा गया जो जगह जगह दोनों हाथों में बड़ा बैनर लिए घूमता हुआ दिखाई दिया उस शख्स के बैनर पर यही लिखा हुआ है को वेलेंटाइन मनाने के चक्कर मे नोजवानो यह मत भूल जाना कि आज के हमारे 40 वीर सपूत शहीद हुए थे हल्द्वानी के बनभूलपुरा में बीते 8 फरवरी में उपद्रव और दंगे के बाद कर्फ्यू को 7 दिन हो गए हैं इस बीच पुलिस अब दंगाइयों की गिरफ्तारी के साथ ही अपनी जांच को नए एंगल की तरफ मोड़ दी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा का कहना है की 8 फरवरी के दिन नगर निगम और पुलिस की टीम पर हमला करने वाली महिलाओं को भी चिन्हित करने का प्रयास किया जा रहा है। क्योंकि घटना के दिन बड़ी तादात में महिलाओं ने विरोध किया और पत्थरबाजी की थी। विश्व प्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 12 मई कोे प्रात: 6 बजे खुलेंगे।आज बसंत पंचमी को राजदरबार नरेंद्र नगर में आयोजित धार्मिक समारोह में पूजा-अर्चना तथा पंचांग गणना के पश्चात विधि-विधान से यात्रा वर्ष 2024 के लिए कपाट खुलने की तिथि की घोषणा की गयी जबकि तेल-कलश यात्रा की भी तिथि 25 अप्रैल को तय हुई।इस दौरान राजमहल में कई विशिष्टजन एव बड़ी संखा में श्रद्धालुगण मौजूद रहे।