उत्तराखंड से खाली हो रही राज्यसभा की एक सीट के लिए बीजेपी ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को प्रत्याशी घोषित किया है। बीजेपी के इस फैसले पर कांग्रेस ने आश्चर्य जताया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने कहा है कि बीजेपी को महेंद्र भट्ट में क्या दिखा कि उन्होंने उनको राज्यसभा के लिए प्रत्याशी बनाया क्योंकि महेंद्र भट्ट विधानसभा में अपनी सीट तक नहीं बचा पाए। आपको बता दें कि उत्तराखंड में भाजपा के पास उत्तराखंड में भारी बहुमत है भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से जारी की गई 15 राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची में उनका नाम भी शामिल है। भाजपा के पास उत्तराखंड में भारी बहुमत है लिहाजा उनका राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है। राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है। माना जा रहा था की अनिल बलूनी को पार्टी राज्यसभा का एक और कार्यकाल दे सकती है। लेकिन पार्टी ने चौंकाने वाला फैसला लिया है बद्रीनाथ धाम के श्री कपाट खुलने की तिथि को तय करने की वैदिक प्रक्रिया के तहत जोशीमठ के नरसिंह मंदिर से पूजा अर्चना के बाद पवित्र गाडू घड़ी कलश पांडु नगरी के योग बदरी पांडुकेश्वर मंदिर पहुंचीजहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के साथ सैकड़ों लोगों ने पवित्र गाडू घड़ी तेल कलश का स्वागत किया धार्मिक रस्म के तहत जोशीमठ से योग बदरी पांडुकेश्वर पहुंचे इस पवित्र तेल कलश को नरसिंह मंदिर स्थित भंडार से डिमरी पंचायत के प्रतिनिधि को सौंपा गया लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से जुट चुकी है वही युथ कांग्रेस प्रदेश कांग्रेस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उत्तराखंड में काम कर रही है वहीं युवा कांग्रेस प्रभारी शिवि चौहान ने आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति पर बात करते हुए बताया कि युथ कांग्रेस लगातार कई कार्यक्रम कर रही है हल्द्वानी का गांधीनगर इलाका जो कि बनभूलपुरा से सटा हुआ है। इस हिंसा के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। वहां रह रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने इस तरह का मंजर कभी नहीं देखा 8 फरवरी गुरुवार की शाम को आज की लपटे गोलियों की आवाज़ ने उन्हें डर के साए में डाल दिया। अभी भी कर्फ्यू क्षेत्र से सटे इलाकों में निवासरत लोगों में डर है। हालांकि इन इलाकों में भी भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट रविवार को हल्द्वानी पहुंचे जहां उन्होंने बीते 8 फरवरी गुरुवार के दिन बनभूलपुरा के मालिक के बगीचे में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हुए पथराव और उसके बाद हुए उपद्रव व दंगे में घायल पुलिस कर्मचारी पत्रकारों व निगम कर्मियों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।