Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
12-Feb-2024

किसानों को रोकने के लिए तैयारी हरियाणा-पंजाब का बॉर्डर सील पंजाब और हरियाणा के 26 किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। हरियाणा सरकार ने पंजाब से लगती सभी सीमाओं को लोहे के कंटिल तारों कीलों और सीमेंट की दीवारों से बैरिकेडिंग की है। इससे एक दिन पहले केंद्र सरकार के तीन मंत्रियों पीयूष गोयल अर्जुन मुंडा नित्यानंद राय और किसान संगठन के नेताओं के बीच चंडीगढ़ में आज शाम 5 बजे अहम बैठक होने वाली है। PM मोदी ने एक लाख अपॉइंटमेंट लेटर बांटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के 47 जगहों पर रोजगार मेले के तहत 1 लाख से ज्यादा लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर बांटे। 2024 लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह आखिरी और 12वां रोजगार मेला है। प्रधानमंत्री ने इसके अलावा दिल्ली में कर्मयोगी भवन की आधारशिला रखी। यह परिसर मिशन कर्मयोगी के बीच सहयोग और तालमेल को बढ़ावा देगा। बिहार सरकार का फ्लोर टेस्ट विधानसभा की कार्यवाही शुरू बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। स्पीकर के संबोधन के बाद राज्यपाल का थोड़ी देर में अभिभाषण होगा। आज सरकार गठन के 15वें दिन CM नीतीश कुमार सदन में विश्वास मत पेश करेंगे। इसके बाद पक्ष और विरोध में विधायक वोटिंग करेंगे। ओवैसी बोले- CAA धर्म के आधार पर बनाया गया हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार (11 फरवरी) को हैदराबाद में कहा कि सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट (CAA) धर्म के आधार पर बनाया गया है। यह कानून गलत है और भारत की मूल भावना के खिलाफ है। AIMIM हमेशा इसके खिलाफ रही है और इसका विरोध करती रहेगी। मथुरा में स्लीपर बस-कार में आग 5 जिंदा जले: मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे पर सोमवार सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां एक्सप्रेस-वे पर स्लीपर क्लास बस से तेज रफ्तार कार टकरा गई। फिर धमाका हुआ और दोनों गाड़ियां जलने लगीं। SSP शैलेश पांडेय के मुताबिक हादसे में स्विफ्ट कार सवार 5 लोगों की मौत हुई है। कार फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद निवासी अंशुल यादव पुत्र मनोज यादव ड्राइव कर रहा था। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है।