पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की उपस्थिति में पर्यटन विभाग एवं आई०आर०सी०टी०सी० के मध्य देश के विभिन्न क्षेत्रों से राज्य के अल्पज्ञात गंतव्यों के लिए एक विशेष पर्यटक ट्रेन मानस एक्सप्रेस चलाए जाने के लिए अनुबंध किया गया है। पर्यटन विभाग की ओर से डा० हरीश रेड़तोलिया अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा आई०आर०सी०टी०सी० की ओर से समूह महाप्रबन्धक सुनील कुमार द्वारा अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये। भाजपा ने गांव चलो अभियान को लेकर मुख्यमंत्री समेत सरकार में मंत्रियों एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत 9 से 11 फरवरी तक चलने वाले इस अभियान में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोहाघाट विधानसभा के कमलेडी गांव एवं प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बदरीनाथ विधानसभा के पांडुकेश्वर जोशीमठ में प्रवास करेंगे। विधानसभा में यूसीसी विधेयक पारित होने के बाद भाजपा मुख्यालय देहरादून में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का भव्य स्वागत कार्यकर्ताओं ने किया साथ ही उनका आभार भी व्यक्त किया सीएम पुष्कर धामी ने समारोह मे कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जनता से किया सबसे महत्वपूर्ण वादा पूरा कर दिया है।उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह कानून पूरे भारत में लागू होगा। धीरे-धीरे सभी राज्य इसको अपनाएंगे और पूरे देश को समान नागरिक संहिता कानून से आच्छादित किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी ने आज से लाभार्थी सम्मेलनों का की शुरुआत कर दी है जिसकी प्रादेशिक कार्यशाला का आज भाजपा प्रदेश कार्यालय पर आयोजन किया गया जिसमें लाभार्थी सम्मेलन के राष्ट्रीय संयोजक पार्टी के राष्ट्रीय सचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस प्रादेशिक सम्मेलन में पहुंचकर प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सम्मेलन की रूपरेखा के बारे में बताया इस कार्यक्रम के संबंध में बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाल लाभार्थी कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला ने विधिवत जानकारी देते हुए बताया कि लाभार्थी सम्पर्क अभियान की आज से सुरुआत हो गई है कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अग्नि वीर योजना की खामियों को प्रमुखता से उठाने जा रही है आज अखिल भारतीय कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन प्रवीण सिंह डाबर ने प्रेस वार्ता करते हुए अग्निवीर योजना और ओआरओपी को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है उन्होंने अग्नि वीर योजना को युवा विरोधी बताया है