महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेसियों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। इसी कड़ी में आज कांग्रेसियों ने गौरी घाट जाकर महापौर (जिंदा व्यक्ति) का तर्पण कर दिया। कांग्रेसियों ने महापौर की फोटो के आगे विनम्र श्रद्धांजलि लिखकर उनको तर्पण दिया। इसके साथ ही कांग्रेसियों ने महापौर को मरा हुआ मानकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने गौरी घाट में महापौर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। कांग्रेसियों ने महापौर को मक्कार बताते हुए कहा कि उन्हें पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। कांग्रेसियों ने कहा कि जगत बहादुर कांग्रेस के वोट की बदौलत महापौर बने थे लिहाजा उन्हें कोई हक नहीं बनता कि बीजेपी में शामिल होने के बाद अपने पद पर बने रहे। जबलपुर के आधार ताल थाना क्षेत्र के सुहागी पुरानी बस्ती में रहने वाले अजय वंशकार नाम के व्यक्ति की उसके छोटे बेटे ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी वही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए मामले को जांच में लिया गया है जहां मामले में पुलिस ने बताया कि अजय वंशकार आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था कल रात भी वह अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था तभी उसके नाबालिक छोटे बेटे को गुस्सा आ गया और अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है... जबलपुर बड़ा पत्थर रांझी में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ मिला : एसडीएम के नेतृत्व में कार्यवाही जारी .चल रही है जहां देखा जाता है पुलिस अधिकारी भी मौजूद हैं एसडीएम के नेतृत्व में कार्रवाई