Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
07-Feb-2024

उत्तराखंड कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत के ठिकानों पर छापे: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को पूर्व मंत्री और उत्तराखंड कांग्रेस के नेता हरक सिंह रावत के देहरादून स्थित घर पर छापा मारा। जांच एजेंसी ने रावत के करीबियों के दिल्ली और चंडीगढ़ के 12 ठिकानों पर भी एक साथ छापेमारी की है सूत्रों के मुताबिक फॉरेस्ट लैंड स्कैम मामले में ED ने ये कार्रवाई की है। गडकरी बोले-अच्छा काम करने वालों को सम्मान नहीं मिलता केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मंगलवार को कहा कि चाहे किसी भी पार्टी की सरकार बने एक बात तय है कि जो अच्छा काम करता है उसे सम्मान नहीं मिलता और जो खराब काम करता है उसे कभी सजा नहीं मिलती है। गडकरी ने मुंबई में एक कार्यक्रम में ये बात कही। अजित गुट की NCP शरद पवार गुट आज SC जाएगा महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) का भी बंटवारा हो गया है। चुनाव आयोग (EC) ने 6 फरवरी को महाराष्ट्र सरकार में शामिल अजित पवार गुट को असली NCP बताया। आयोग ने पार्टी का नाम NCP और चुनाव चिह्न घड़ी अजित गुट को दे दिया चुनाव आयोग ने 6 महीने तक चली 10 सुनवाई के बाद यह फैसला दिया है हेमंत सोरेन की रिमांड खत्म:आज कोर्ट में पेशी जमीन घोटाला मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) कोर्ट में पेश किया जाएगा। सोरेन की 5 दिन की रिमांड खत्म हो रही है। ED सूत्रों के मुताबिक जांच एजेंसी कोर्ट से सोरेन की रिमांड 5 दिन बढ़ाने की अपील कर सकती है। अमेरिका में भारतीय छात्र पर हमला अमेरिका के शिकागो में एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ। घटना 4 फरवरी की बताई जा रही है। घटना का एक वीडियो सामने आया है। इसमें 3 हमलावर छात्र का पीछा करते नजर आ रहे हैं। इसके बाद तीनों उसे बुरी तरह पीटते हैं फोन छीनते हैं और भाग जाते हैं। छात्र खून से लथपथ नजर आ रहा है।