Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
मनोरंजन
06-Feb-2024

हरदा की घटना को लेकर खजुराहो से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का बयान सामने आया है उन्होंने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया को बयान देते हुए कहा कि हरदा के अंदर दुखद घटना हुई है । बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं कुछ लोगों की मृत्यु भी हुई है । इस दुख की घड़ी में हम सब लोग साथ में खड़े हैं ।मुख्यमंत्री ने तुरंत ही संज्ञान लेकर डॉक्टर से लेकर एनडीआरएफ की टीम तक की तुरंत व्यवस्था की है ‌। और भारतीय जनता पार्टी संगठन की ओर वहां के प्रभारी जिला अध्यक्ष सभी तत्काल प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य लगे हुए हैं । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने आगे कहा कि इस घटना में अभी तक 6 लोगों की मौत और 50 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं जैसे अभी मुख्यमंत्री जी से बात हुई है । सरकार उचित प्रावधान के तहत मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता देंगे । यदि फैक्ट्री अवैध पाई जाती है तो मुख्यमंत्री कड़ी कार्रवाई करेंगे ।