छिंदवाड़ा जिले में स्थित राजा शंकरशाह-रघुनाथशाह विश्वविद्यालय के कुल सचिव निलंबित होगें...लोकायुक्त पुलिस तो अपना काम कर रहीं है ये बता दे कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं है। रिश्वत लेने वाले कुलसचिव पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी ये कहना है मध्यपद्रेश के उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार का। एक दिवसीय दौरे पर जबलपुर पहुंचे उच्छ शिक्षा मंंत्री ने कहा कि छिदंवाड़ा के कुल सचिव मेघराज निनामा को निलंबित किया जा रहा है। कुलसचिव को लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। कुलसचिव मेघराज ने कालेज संचालक अनुराग कुशवाहा से सफलतापूर्ण कालेज संचालन के लिए हर साल 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी जिसकी शिकायत अनुराग ने जबलपुर लोकायुक्त से की थी। जबलपुर जिले में खाद्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थो में मिलावट रोकने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है। जबलपुर के पुराने बस स्टैंड के पास स्तिथ श्री रस होटल में खाद्य विभाग द्वारा छापा मारा गया। छापे में खाद्य अधिकारियों ने देखा की होटल संचालक द्वारा होटल में घरेलु गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है। अधिकारीयों ने होटल संचालक से जब गैस इस्तेमाल के दस्तावेज मांगे तो होटल संचालक ने दस्तावेज नहीं दिए। आखिरकार खाद्य विभाग ने श्री रस होटल पर घरेलू गैस के इस्तेमाल पर कार्यवाही करते हुए होटल पर जुर्माना लगा दिया। जबलपुर जिले में शराब के नशे में टल्ली होकर स्कूल जाने वाले शिक्षक को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। शराबी शिक्षक का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया थाजिसके बाद निलंबन की कार्रवाई की गई है। आज से हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई है। जबलपुर की बात करें तो जबलपुर में भी आज सुबह से ही विद्यार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। जिले में लगभग 46000 बोर्ड परीक्षार्थी आज अपना पहला पेपर देने के लिए अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। जबलपुर में 104 सेंटर बोर्ड परीक्षाओं के लिए बनाए गए हैं। जिसमें 56 परीक्षा केंद्र ग्रामीण अंचलों में हैं तो वही 48 परीक्षा केंद्र शहरी क्षेत्र में बनाए गए हैं। इन केंद्रों में से 10 केंद्रों को संवेदनशील केंद्रों की श्रेणी में रखा गया है।