Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
13-May-2025

आमिर खान ने GF गौरी की करवाई मां से मुलाकात बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में गर्लफ्रेंड गौरी की मुलाकात मां जीनत से करवाई है। मदर्स डे के सेलिब्रेशन के लिए आमिर का पूरा परिवार साथ नजर आया है। सामने आईं तस्वीरों में आमिर की मां जीनत केक कट करती नजर आई हैं। सामने आईं तस्वीरों में आमिर खान की गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट उनकी मां जीनत के ठीक पीछे खड़ी दिख रही हैं। इस सेलिब्रेशन में आमिर की बहन निखत और भांजी के साथ नजर आए हैं। हालांकि पूरे सेलिब्रेशन से आमिर-गौरी की साथ वाली तस्वीरें सामने नहीं आई हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंडियन सितारों का जलवा दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह कान्स फिल्म फेस्टिवल अपने 78वें संस्करण के साथ तैयार है जिसकी शुरुआत आज 13 मई से हो रही है और यह 24 मई तक चलेगा। इस बार भारत से कई फिल्मी सितारे इस इंटरनेशनल इवेंट में अपना जलवा बिखेरेंगे पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक आलिया भट्ट इस साल पहली बार कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखेंगी। वह लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के रूप में शिरकत करेंगी। वहीं जैकलीन फर्नांडिस दूसरी बार इस समारोह का हिस्सा बनेंगी। उर्वशी रौतेला भी पिछले साल की तरह इस बार फिर से फेस्टिवल में नजर आएंगी। हर बार की तरह इस बार भी ऐश्वर्या राय बच्चन अपने हुस्न और अंदाज से रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी। कॉमेडियन सुनील पाल ने सिंगर राहुल वैद्य पर कसा तंज सिंगर राहुल वैद्य ने हाल ही में क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहा था जिसके बाद वह सुर्खियों में आ गए। अब कॉमेडियन सुनील पाल ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है। साथ ही राहुल को डॉक्टर के पास जाने की सलाह तक दे डाली। इंस्टैंट बॉलीवुड से बातचीत के दौरान कॉमेडियन सुनील पाल से राहुल वैद्य ने विराट कोहली के बारे में जो टिप्पणी की थी उसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ये राहुल है और वो विराट है। समझे आप। इस तरह की टिप्पणी अगर राहुल विराट के लिए कर रहा है तो राहुल भइया आपको वैद्य की जरूरत है। पाकिस्तानी कलाकारों को एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बाद युद्धविराम का ऐलान हो चुका है। लेकिन फिल्म सनम तेरी कसम के को-स्टार्स के बीच बहस थमने का नाम नहीं ले रही है। इस विवाद में अब फिल्म के निर्माता भी शामिल हो गए हैं। उनका कहना है कि पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लगाने के फैसले का वे समर्थन करते हैं और उन्हें एक भी रुपया नहीं दिया जाना चाहिए। फैंस ने की सेल्फी की जिद तो भड़के जूनियर एनटीआर साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपने फैंस पर गुस्सा करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जूनियर एनटीआर राम चरण और निर्देशक एसएस राजामौली के साथ रविवार को लंदन के रॉयल अल्बर्ट हॉल में फिल्म आरआरआर की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल पहुंचे थे। जैसे ही जूनियर एनटीआर की एंट्री हुई तो उनके फैंस खुश हो गए तभी उनके फैंस एक्टर के साथ फोटो क्लिक कराने के लिए जिद करने लगे। वीडियो में वह अपने फैंस से अनुरोध कर रहे हैं कि वे शांति बनाए रखें और इवेंट में मौजूद सुरक्षा टीम के साथ सहयोग करें।