Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
01-May-2025

पाकिस्तानी कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट भारत में ब्लॉक पहल्गाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। बुधवार को माहिरा खान हानिया आमिर समेत कई पाकिस्तानी सेलेब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट भारतीय यूजर्स के लिए ब्लॉक कर दिए गए हैं। अब इन अकाउंट्स पर लिखा दिख रहा है कि यह कंटेंट भारत में लीगल रिक्वेस्ट के चलते उपलब्ध नहीं है। इससे उन भारतीय फैंस को झटका लगा है जो पाकिस्तानी ड्रामा और एक्टर्स को फॉलो करते थे। 🔹 फिल्म रिव्यू - The Bhootni: हॉरर और कॉमेडी का दिलचस्प मेल The Bhootni एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है जो विज्ञान धर्म और आत्माओं के बीच एक अनोखी प्रेम कहानी को दर्शाती है। फिल्म की शुरुआत एक कॉलेज में वर्जिन ट्री से होती है जहां अधूरी मोहब्बतें पूरी करने की मुराद मांगी जाती है। कहानी में आत्मा ‘मोहब्बत’ और घोस्ट हंटर कृष्णा त्रिपाठी (संजय दत्त) की एंट्री से फिल्म दिलचस्प मोड़ लेती है और अंततः प्रेम की विजय के साथ समाप्त होती है। 🔹 फिल्म रिव्यू - रेड-2: सत्ता बनाम कानून की टक्कर अजय देवगन और रितेश देशमुख की फिल्म रेड-2 ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। यह 2018 की रेड का सीक्वल है। फिल्म में अजय एक ईमानदार IRS ऑफिसर अमय पटनायक की भूमिका में हैं जो भोज शहर में एक भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ रेड डालते हैं। कानून और सत्ता की जंग पर बनी इस फिल्म को 3.5 स्टार्स की रेटिंग मिली है। 🔹 सलमान खान से शादी पर अमीषा पटेल का मजेदार जवाब हाल ही में अमीषा पटेल ने सलमान खान से शादी को लेकर कहा कि वो पहले जांचेंगी कि सलमान सुधरे हैं या नहीं। उन्होंने कहा कि सलमान उनके लिए हमेशा एक प्यारे दोस्त रहे हैं जिनसे उन्हें शरारतें और आंसू दोनों मिले हैं। अमीषा ने फिल्म इंडस्ट्री में रिश्तों पर भी खुलकर बात की और कहा कि वह किसी को जज नहीं करतीं। 🔹 करीना कपूर की पाकिस्तानी डिजाइनर से मुलाकात पर मचा बवाल पहलगाम आतंकी हमले के बाद जब देश में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा है उस वक्त करीना कपूर की पाकिस्तानी डिजाइनर फराज मन्नान के साथ दुबई में डिनर की तस्वीरें वायरल हो गईं। सोशल मीडिया पर लोगों ने करीना को गद्दार कहकर ट्रोल किया। फिल्म फेडरेशन का भी सख्त ऐलान है कि पाकिस्तानी कलाकारों से जुड़ने वाले किसी भी व्यक्ति पर देशद्रोह का केस किया जाएगा। 🔹 भारत-पाक तनाव की भेंट चढ़ी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज पहले भारत में रोकी गई और अब पाकिस्तान में भी इस पर बैन लगा दिया गया है। पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटर ने भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की मौजूदगी को कारण बताया है। दोनों देशों के बिगड़ते रिश्तों की वजह से फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है।