Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
03-May-2025

1. बोनी और अनिल कपूर की मां का निधन: बॉलीवुड निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का 90 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। उन्होंने 2 मई को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली। लंबे समय से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहीं निर्मल कपूर का अंतिम संस्कार आज सुबह 11:30 बजे विले पार्ले श्मशान घाट पर किया गया। बोनी कपूर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे हमेशा उनके दिलों में जीवित रहेंगी। इस मौके पर रानी मुखर्जी रवीना टंडन समेत कई सितारे श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 2. हाउस अरेस्ट शो पर विवाद: टीवी शो हाउस अरेस्ट को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। शो के होस्ट एजाज खान और अन्य लोगों के खिलाफ अश्लील कंटेंट दिखाने के आरोप में अंबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में फीमेल कंटेस्टेंट्स को आपत्तिजनक पोज और कपड़े उतारते देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया पर शो को बैन करने की मांग उठी है। एजाज खान को 9 मई को महिला आयोग के सामने पेश होना है। 3. आमिर खान ने उठाया थियेटर की कमी का मुद्दा: WAVES 2025 समिट के दौरान बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने भारत में सिनेमाघरों की कमी पर चिंता जताई। उन्होंने बताया कि भारत में सिर्फ 10000 स्क्रीन हैं जिनमें से लगभग आधी दक्षिण भारत में हैं। ऐसे में हिंदी फिल्मों के लिए स्क्रीन की संख्या सीमित रह जाती है। उन्होंने तुलना करते हुए कहा कि अमेरिका में 40000 और चीन में 90000 स्क्रीन हैं जबकि अमेरिका की आबादी भारत से काफी कम है। आमिर ने सुझाव दिया कि भारत में थिएटर इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश बढ़ाना चाहिए। 4. करीना कपूर ने साझा किया स्पीलबर्ग से मुलाकात का अनुभव: WAVES 2025 के दूसरे दिन एक्ट्रेस करीना कपूर और विजय देवरकोंडा ने एक पैनल डिस्कशन में हिस्सा लिया जिसे करण जौहर ने मॉडरेट किया। इस दौरान करीना ने बताया कि हॉलीवुड के मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग ने बॉलीवुड फिल्म थ्री इडियट्स देखी थी। करण ने जब पूछा कि उन्होंने कभी हॉलीवुड फिल्मों का पीछा क्यों नहीं किया तो करीना ने जवाब दिया कि “चेज करना मेरी पर्सनैलिटी में नहीं है अगर होना होगा तो होगा।” 5. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर ने दी सफाई: पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर ने अपने नाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक फर्जी बयान को लेकर सफाई दी है। इस बयान में दावा किया गया था कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से इंस्टाग्राम प्रतिबंध पर पुनर्विचार की अपील की है। हानिया ने इंस्टाग्राम स्टोरी में स्पष्ट किया कि यह बयान पूरी तरह फेक है और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। उन्होंने अपील की कि इस संवेदनशील समय में बिना सबूत के आरोप न लगाए जाएं। 6. दीपिका सिंह की तबीयत बिगड़ी अस्पताल में भर्ती: दीया और बाती हम फेम एक्ट्रेस दीपिका सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इंस्टाग्राम पर ड्रिप लेते हुए अपनी तस्वीर शेयर कर उन्होंने डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया। फैंस की चिंता पर उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्हें एसिडिटी के कारण उल्टी हुई और ब्लड प्रेशर कम हो गया था जिससे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। उन्होंने कहा कि अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं और जल्द शूटिंग पर लौटेंगी।