Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
02-May-2025

भारतीय गानों का प्रसारण बंद पहली बड़ी खबर पाकिस्तान से है। भारत में पाकिस्तानी कलाकारों और यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध के जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय गानों पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पाकिस्तान ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (PBA) ने देशभर के एफएम रेडियो स्टेशनों पर भारतीय गानों के प्रसारण को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ऐलान किया है। पाक सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इस कदम को राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति से प्रेरित बताया है। मनोरंजन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया अब बात करेंगे मुंबई में चल रहे एक ऐतिहासिक कार्यक्रम की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने WAVES 2025 यानी विश्व ऑडियो-विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन का उद्घाटन किया। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस सम्मेलन में शाहरुख खान आमिर खान अनुपम खेर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारों ने हिस्सा लिया। पीएम मोदी ने भारतीय सिनेमा की 112 साल की यात्रा का उल्लेख करते हुए इसे भारत की संस्कृति की आवाज बताया। हेल्थ वॉर्निंग्स पर आपत्ति अब एक और बड़ी खबर फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से जुड़ी है। अनुराग कश्यप ने फिल्मों में धूम्रपान और शराब पीने वाले दृश्यों के दौरान दिखाई जाने वाली हेल्थ वॉर्निंग्स पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि ये डिस्क्लेमर दर्शकों के मूड को बिगाड़ते हैं और फिल्म के प्रभाव को कम कर देते हैं। उन्होंने कहा कि ‘सिनर्स’ जैसी मूड-ड्रिवन फिल्मों में ये चेतावनियां अनुभव को कमजोर कर देती हैं। पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई वहीं जावेद अख्तर ने भी हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है। दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि पाकिस्तान बार-बार इन हमलों से पल्ला झाड़ता है लेकिन सवाल उठता है कि आतंकवादी आखिर आते कहां से हैं? उन्होंने कहा कि यह समय है सख्त कदम उठाने का। साथ ही उन्होंने वाजपेयी जी की पाकिस्तान यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि भारत ने हमेशा शांति की कोशिश की है लेकिन पाकिस्तान ने बार-बार विश्वास तोड़ा है। यूजर्स ने इसे लो बजट वाले राम और लीला तक कह डाला और अब बात करते हैं एक वायरल पाकिस्तानी ड्रामा की जो विवादों में घिर गया है। पाकिस्तानी ड्रामा ‘शेर’ पर सोशल मीडिया यूजर्स का आरोप है कि इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘राम-लीला’ के एक सीन की हूबहू नकल की गई है। ड्रामा के टीजर में दानिश तैमूर और सारा खान बंदूकें ताने नज़र आ रहे हैं जो दर्शकों को राम-लीला की याद दिला रहा है। यूजर्स ने इसे लो बजट वाले राम और लीला तक कह डाला है।