Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
06-Feb-2024

गोवा पहुंचे PM नरेंद्र मोदी! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोवा दौरे पर हैं। यहां उन्होंने ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के सी सर्वाइवल सेंटर का उद्घाटन किया। इसमें समुद्री रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें हर साल 10 से 15 हजार लोगों को ट्रेंड किया जाएगा। मोदी इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन करेंगे। ये कार्यक्रम 9 फरवरी तक चलेगा। उत्तराखंड विधानसभा में UCC बिल पेश उत्तराखंड विधानसभा में आज समान नागरिक संहिता कानून यानी UCC का ड्राफ्ट पेश हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में UCC का ड्राफ्ट टेबल किया। उन्होंने कहा कि इस बिल में सभी धर्मों और सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। UCC पर ड्राफ्ट लाने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी के घर छापा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेटरी बिभव कुमार और AAP सांसद एनडी गुप्ता के घर पर मंगलवार (6 फरवरी) को ED की रेड हुई है। दिल्ली में AAP नेताओं और उनसे जुड़े लोगों के करीब 10 ठिकानों पर जांच एजेंसी तलाशी ले रही है। बताया जा रहा है कि ED की यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में हो रही है। सोनिया बोलीं- सही वक्त पर फैसला लूंगी तेलंगाना के मुख्यमंत्री और राज्य कांग्रेस प्रेसिडेंट रेवंत रेड्‌डी ने सोमवार को सोनिया गांधी से अपील की कि वे तेलंगाना से लोकसभा चुनाव लड़ें। रेड्‌डी ने कहा कि तेलंगाना के लोग सोनिया गांधी को मां के रूप में देखते हैं जिसने तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिलाया।इसे लेकर सोनिया गांधी ने कहा कि सही समय आने पर वे इसका फैसला लेंगीं। देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हुंडई साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की भारतीय यूनिट हुंडई मोटर इंडिया भारतीय बाजार में लिस्ट होने की तैयारी में है। कंपनी दिवाली के आसपास यानी अक्टूबर-नवंबर में IPO ला सकती है। इस तैयारी से जुड़े लोगों के मुताबिक कंपनी करीब 2.5 लाख करोड़ रुपए के वैल्यूएशन पर लगभग 10% हिस्सेदारी बेचेगी।