Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Feb-2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर संसद में अपनी बात रखी. प्रधानमंत्री ने करीब डेढ़ घंटे भाषण दिया. उन्होंने कांग्रेस पार्टी उनकी पिछले सरकार जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी तक को निशाने पर लिया. पीएम ने कहा कि जहां एक तरफ नेहरू जी भारत के लोगों को आलसी समझते थे तो वहीं इंदिरा गांधी की सोच भी कुछ अलग नहीं थी. परिवारवाद का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसका देश और संसद ने नुकसान हुआ.पीएम मोदी ने कहा अब हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है. ज्यादा से ज्यादा 100-125 दिन बाकी हैं और पूरा देश कह रहा है... अबकी बार 400 पार. पीएम ने कहा कि हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा. तीसरा कार्यकाल अगले 100 वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा. देश बीजेपी को 370 सीटें जरूर देगा.