राष्ट्रीय
संसद का बजट सत्र चल रहा है. तमाम सांसद एक-एक करके राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर अपनी बात रख रहे हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भी अपनी बात रखी और भारत के पड़ोसी मुल्कों और चीन-पाकिस्तान को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने भूटान और चीन के साथ बढ़ रहे संबंधों पर सवाल उठाया. पीओके के मुद्दे पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वहां से एक सेब ही ले आइए आपकी हिम्मत नहीं है.