Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
03-Feb-2024

MP में अगले 3 दिन बारिश-ओले के आसार! मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन मौसम बदला रहेगा। तेज आंधी और बारिश होने के साथ ओले भी गिर सकते हैं। ग्वालियर चंबल रीवा और सागर संभाग में सबसे ज्यादा असर रहेगा जबकि भोपाल इंदौर और जबलपुर में बादल रहेंगे। PM मोदी झाबुआ से करेंगे चुनाव का आगाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आ सकते हैं। वे झाबुआ से लोकसभा चुनाव का बिगुल बजाएंगे। प्रदेश भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। झाबुआ आदिवासी बहुल सीट है। ऐसे में विधानसभा चुनाव की तरह भाजपा इस बार भी आदिवासी सीटों पर बढ़त की कोशिश में है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी प्रदेश में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. राज्य सरकार की ओर जारी आदेश के अनुसार 15 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सामान्य प्रशासन विभाग से जारी आदेश में भरत यादव को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सचिव बनाया गया है. वहीं मनीष रस्तोगी को प्रमुख सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. 40 परिवारों ने सनातन छोड़ बौद्ध धर्म अपनाया शिवपुरी में करीब 40 जाटव परिवारों ने सनातन छोड़ बौद्ध धर्म अपना लिया। धर्म परिवर्तन करने वालों का कहना है कि गांव में उनके साथ छुआछूत की जाती है। मामला 31 जनवरी का है। इसका वीडियो 2 फरवरी को सामने आया है।