देश तोड़ने की बात बर्दाश्त नहीं संसद के बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में झारखंड के सियासी उठापटक का मामला उठाया गया। इस दौरान विपक्ष ने कांग्रेस सांसद डीके सुरेश की अलग देश की मांग से जुड़ी टिप्पणी पर भी रुख साफ किया गया। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने डीके सुरेश की टिप्पणी पर कहा कि अगर कोई देश को तोड़ने की बात करेगा तो हम इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे। चाहे वह किसी भी पार्टी का हो। सोरेन की याचिका पर सुनवाई से इनकार झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने गिरफ्तारी के खिलाफ सोरेन की याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने उनसे कहा- आपको पहले हाईकोर्ट जाना चाहिए था। कोर्ट ने कहा कि हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे तो सभी को देनी होगी। जांच एजेंसी ने सोरेन को 31 जनवरी की रात को गिरफ्तार किया था। शराब घोटाला केजरीवाल पेश नहीं होंगे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब नीति मामले में आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। जांच एजेंसी ने उन्हें 31 जनवरी को 5वां समन भेजकर 2 फरवरी को पेश होने को कहा था। AAP ने कहा कि ED का समन गैरकानूनी है। पीएम नरेंद्र मोदी का लक्ष्य अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करवाना और दिल्ली सरकार को गिराना है। हम ऐसा नहीं होने देंगे। सेक्स में 1400 और निफ्टी में 400 अंक की तेजी शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार (2 फरवरी) को तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 1400 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 73000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 400 अंक से ज्यादा की तेजी है ये 22100 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है। आज IT मेटल और बैंकिंग शेयर्स में ज्यादा तेजी है।