नई संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का पहला संबोधन राम मंदिर की आकांक्षा सदियों से थी जो इस साल पूरी हुई बजट सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया राष्ट्रपति ने कहा कि बीता साल भारत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धियों से भरा रहा। उन्होंने सांसदों को महिला आरक्षण कानून बनाने के लिए बधाई भी दी। राष्ट्रपति ने जैसे ही राम मंदिर का जिक्र किया मौजूद सांसदों ने मेज थपथपाकर बधाई दी। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की आकांक्षा सदियों से थी जो इस साल पूरी हुई है CM हेमंत सोरेन से आज ED करेगी पूछताछ कथित जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं. बुधवार को यानी कि आज रांची में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी पूछताछ करेगी. सीएम सोरेन ने ईडी को लिखे गए पत्र में आज 1 बजे पूछताछ के लिए उपहल्बध रहने की बात कही थी. अर्धसैनिक बलों की एक्स्ट्रा फोर्स तैनाती की गई है ईडी ने अपने अधिकारियों के सुरक्षा और कानून व्यवस्ता बनाए रखने के लिए केंद्र से पहले ही एक्स्ट्रा फोर्स तैनात करने की मांग की थी सुकमा-बीजापुर मुठभेड़ का ड्रोन VIDEO छ्त्तीसगढ़ में सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच कल हुई मुठभेड़ का ड्रोन वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में नक्सली कमांडर हिड़मा की कंपनी नंबर एक के नक्सली जवानों को घेरने के लिए पोजिशन लेते दिख रहे हैं। कैंप पर और सर्चिंग कर रहे जवानों पर हिड़मा के इशारे पर 300 नक्सलियों ने हमला किया है। तमिलनाडु के मंदिरों में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर रोक मद्रास हाई कोर्ट ने मंगलवार को तमिलनाडु सरकार को आदेश दिया कि मंदिरों में ऐसे बोर्ड लगाने चाहिए जिसमें लिखा हो कि गैर हिंदुओं को मंदिर के अंदर जाने की अनुमति नहीं है कोर्ट ने कहा- मंदिर कोई पिकनिक स्पॉट नहीं है कि कोई भी घूमने चला आए। हिंदुओं के अपने धर्म को मानने और उसका पालन करने का मौलिक अधिकार है। भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज दोबारा पश्चिम बंगाल पहुंचेगी कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बुधवार (31 जनवरी) को बिहार से निकलकर एक बार फिर पश्चिम बंगाल में दाखिल होगी। यात्रा का यह 16वां दिन है। बिहार में 29 और 30 जनवरी दो दिन रहने के बाद यात्रा मालदा पहुंच रही है। इसके बाद 1 फरवरी को मुर्शिदाबाद पहुंचेगी। दोनों ही जिले कांग्रेस के गढ़ माने जाते हैं। बुधवार सुबह राहुल ने कटिहार में रोड शो किया।