पटना के ED दफ्तर पहुंचे तेजस्वी यादव पटना ED ऑफिस के बाहर नारेबाजी समर्थकों ने नारेबाजी लैंड फॉर जॉब्स मामले में मंगलवार को ED बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ कर रही है।तेजस्वी साढ़े 11 बजे पटना के बैंक रोड स्थित ED दफ्तर पहुंचे। तेजस्वी के पहुंचते ही समर्थकों की भीड़ ने कार को घेर लिया।केंद्रीय एजेंसी ने तेजस्वी को बीते 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था अडानी-अंबानी का कर्ज माफ हो रहा...किसानों का नहीं कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का बिहार में आज दूसरा दिन है। राहुल गांधी मंगलवार की सुबह पूर्णिया पहुंच गए हैं। वहां उन्होंने गढबनैली नवोदय विद्यालय के बच्चों से मुलाकात की है। उसके बाद राहुल गांधी ने सीसाबाड़ी में किसान चौपाल के दौरान किसानों से मुलाकात की। कठुआ में पुल के पास मिली विस्फोटक सामग्री जम्मू कश्मीर के कठुआ के शेरपुर इलाके में एक पुल के पास विस्फोटक सामग्री मिलने से हड़कंप मच गया है. पुल के पास विस्फोटक होने की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया है.श् चंडीगढ़ मेयर चुनाव की वोटिंग चंडीगढ़ नगर निगम के नए मेयर के लिए वोटिंग हो रही है। यहां देश में पहली बार विपक्षी दलों के I.N.D.I.A और BJP के बीच सीधा मुकाबला है। I.N.D.I.A से AAP और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ रही है। 35 पार्षदों वाले निगम में AAP और कांग्रेस के 20 पार्षद हैं जबकि भाजपा के पास 14 पार्षद हैं। UP-बिहार में आज सीवियर कोल्ड का अलर्ट: उत्तर भारत के राज्यों में कड़ाके की सर्दी का असर लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में आज बर्फबारी की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए आज सीवियर कोल्ड का अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में कल (29 जनवरी) न्यूनतम तापमान 7 से 10 डिग्री के बीच दर्ज किया गया था।