Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
29-Jan-2024

मोदी की 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा पीएम की पैरेंट्स को तीसरी सीख अपने बच्चों को तरजीह दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के प्रगति मैदान में 7वीं बार परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में बच्चों से बात कर रहे हैं। मोदी ने कहा कि मैंने अभी बच्चों की एग्जीबिशन देखी। वो इतनी अच्छी थी कि मुझे 5-6 घंटे लग जाते। बच्चों से पीएम ने ये भी कहा कि आप लोग जिस जगह (भारत मंडपम प्रगति मैदान) बैठे हुए हैं वहां दुनिया के दिग्गज नेता चर्चा कर चुके हैं। बिहार में NDA सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू बिहार में एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट बैठक शुरू हो गई है। बैठक शुरू होने से पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी सीएम नीतीश के ऑफिस पहुंचकर बात की। बैठक में सीएम नीतीश के अलावा दो डिप्टी सीएम और 6 मंत्री भी शामिल हैं इसके पहले सचिवालय में लगे आरजेडी और कांग्रेस के मंत्रियों के नेम प्लेट उखाड़ दी गई है। जेडीयू के पुराने मंत्रियों के नेम प्लेट ढंक दिया गया है। बिहार में राहुल की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में प्रवेश कर चुकी है। बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर से किशनगंज पहुंचे हैं। राहुल गांधी ने कहा कि देश में RSS और भाजपा की विचारधारा ने हिंसा और नफरत फैला रखी है। भाई-भाई से लड़ रहा है एक धर्म का व्यक्ति दूसरे धर्म के व्यक्ति से लड़ रहा है भाषाओं के बीच लड़ाई हो रही है। हम जानते थे कि ये मोहब्बत का देश है। नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलनी चाहिए। कर्नाटक में 108 फीट ऊंचा हनुमान ध्वज हटाने पर विवाद कर्नाटक के मांड्या के केरागोडु गांव में रविवार (28 जनवरी) को पुलिस अधिकारियों ने 108 फीट ऊंचे हनुमान ध्वज को हटा दिया। इसके बाद यहां विवाद हो गया। दरअसल पिछले हफ्ते ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से परमिशन लेकर यह हनुमान ध्वज फहराया था। बाद में इसके खिलाफ शिकायतें दर्ज की गई और प्रशासन ने पुलिस को ध्वज निकालने का आदेश दिया। ईडी ऑफिस के अंदर लालू को दवा देने पहुंचीं मीसा लैंड फॉर जॉब्स केस में लालू यादव से सोमवार को ईडी पूछताछ कर रही है। लालू बेटी मीसा भारती के साथ पटना ईडी ऑफिस पहुंचे थे। लालू को छोड़कर मीसा भारती ईडी दफ्तर के सामने दादी जी मंदिर में पूजा करने गईं। इसके बाद वो भी ईडी ऑफिस में लालू के दवा देने के लिए गईं।