PM की मंत्रियों से अपील-फरवरी नहीं मार्च में अयोध्या जाएं: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद बालक राम के दर्शन करने लाखों लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच दिल्ली में कैबिनेट मीटिंग के दौरान बुधवार (24 जनवरी) को PM नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों से फिलहाल अयोध्या जाने से बचने को कहा है सूत्रों के अनुसार PM मोदी ने कहा कि VIP प्रोटोकॉल से जनता को असुविधा न हो इसलिए मंत्रियों को मार्च में दर्शन की योजना बनानी चाहिए। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के लिए PM मोदी का अभिनंदन किया गया है। कांग्रेस की न्याय यात्रा असम के धुबरी से शुरू कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का गुरुवार (25 जनवरी) को बारहवां दिन है। आज यात्रा असम से शुरू हुई। यह कूच बिहार जिले के बक्शीरहाट से पश्चिम बंगाल में प्रवेश करेगी। राहुल कूच बिहार शहर में मां भवानी चौक से पैदल यात्रा करेंगे। यहां से यात्रा बस से गोक्सडांगा पहुंचेगी। यात्रा यहां से अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा पहुंचेगी। फालाकाटा में ही राहुल रात्रि विश्राम करेंगे। तेलंगाना में अधिकारी के पास 100 करोड़ की संपत्ति मिली तेलंगाना सरकार में अधिकारी शिव बालाकृष्ण के ठिकानों से 100 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की गई है। उनके पास से 40 लाख रुपए कैश 2 किलो सोना 60 महंगी घड़ियां 14 स्मार्ट फोन 10 लैपटॉप अचल संपत्तियों से संबंधित कई दस्तावेज और नोट गिनने वाली मशीनें मिली हैं एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की 14 टीमों ने बुधवार (24 जनवरी) को बालाकृष्ण और उनके रिश्तेदारों के राज्य भर में 20 ठिकानों पर रेड की थी ISIS को फंडिंग कर रहा था नासिक का इंजीनियर महाराष्ट्र ATS ने बुधवार (24 जनवरी) को नासिक से एक इंजीनियर को गिरफ्तार किया है। इस शख्स पर आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ ईराक एंड सीरिया (ISIS) का समर्थन और फंडिंग करने का आरोप है। ATS के मुताबिक 32 साल का यह आरोपी इंपोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस करता है