दो पक्षों में पथराव गाड़ियां जलाईं तोड़फोड़ की सरदार पटेल की मूर्ति को ट्रैक्टर चढ़ाकर गिराया उज्जैन के माकड़ोन में गुरुवार सुबह दो पक्ष आमने-सामने आ गए। विवाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति उखाड़कर तोड़फोड़ करने पर हुआ। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर चढ़ाकर मूर्ति गिरा दी। फिर रॉड और पत्थर मारकर मूर्ति में तोड़फोड़ की। इससे दूसरा पक्ष नाराज हो गया। MP पीएससी सिलेक्टेड ने पूछा सीएम से सवाल भोपाल के रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2019 एवं 2020 में चयनित 559 अधिकारियों सीएम ने नियुक्ति पत्र दिए। इससे पहले चयनित अधिकारियों ने सीएम मोहन यादव से सवाल किए। एक सवाल के जवाब में सीएम ने सिंगरौली जिले की चितरंगी तहसील के एसडीएम का उदाहरण दिया। BJP के 100 से ज्यादा नेताओं की गंभीर शिकायतें: विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ काम करने वाले पार्टी के पदाधिकारियों नेताओं और कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया जा सकता है। मप्र बीजेपी को सौ से ज्यादा शिकायतें मिलीं हैं। गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में होने वाली अनुशासन समिति की बैठक में इन नेताओं पर एक्शन लिया जा सकता है। भोपाल की सेंट्रल जेल से 28 कैदी होंगे रिहा 75वें गणतंत्र दिवस पर भोपाल की सेंट्रल जेल से आजीवन कारावास के 28 बंदी सजा में छूट का लाभ मिलने पर रिहा होंगे। सजा में माफी का लाभ मिलने के पहले यह बंदी 14 साल से अधिक का सजा जेल में काट चुके हैं। अगले 2 दिन कड़ाके की ठंड पाला गिरेगा मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है। मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 2 दिन तेज सर्दी पड़ने का अनुमान जताया है। ऐसे में गेहूं चना और दूसरी फसलों को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में बुधवार रात पचमढ़ी में तापमान 3.0 डिग्री पहुंच गया। यहां की रात सबसे सर्द रही