जबलपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कि एक वानर सबके बीच से होते हुए भगवान श्रीराम के मंदिर पहुंचा। आराम से फल उठाए और वहीं पर बैठकर काफी देर तक खाता रहा। जबलपुर गणतंत्र दिवस पर 26 जनवरी को पुलिस ग्राउंड पर आयोजित किये जा रहे जिले के मुख्य समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आज सुबह सम्पन्न हुई । कलेक्टर दीपक सक्सेना पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने भी रिहर्सल में हिस्सा लिया । जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र अंतर्गत चल रहे सट्टे के व्यापार में क्राइम ब्रांच और मदन महल थाना पुलिस के द्वारा छापामार कार्रवाई की गई है जहां पुलिस के द्वारा सट्टा पट्टी लिखते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जहां पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा पट्टी के साथ नगद पैसे भी जप्त किए है थाना प्रभारी मदनमहल प्रवीण धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया है कि क्राईम ब्रंाच केा मुखबिर से सूचना मिली कि गुलौआ चौक खण्डहर मकान के पीछे मजार के पास एक व्यक्ति सादे कागज में सट्टा के अंक लिखकर रूपये पैसों की हारजीत का दाव लगाकर अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिख रहा है जबलपुर की रजिया बी अब नंदिनी के नाम से जानी जाएंगी। अयोध्या में रामलला की प्राण - प्रतिष्ठा के दूसरे दिन यानी सोमवार को उन्होंने इस्लाम छोड़ते हुए सनातन धर्म अपनाया। शहर के शिव शंकर मंदिर में हिंदू धर्म सेना ने उन्हें सनातन धर्म अपनाने में मदद की।