Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
24-Jan-2024

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में मेधावी बालिका शिक्षा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत मेधावी बालिकाओं को सम्मानित किया युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में लोकसभा चुनाव को लेकर युवा कांग्रेस ने अपने अभियान रोजगार दो न्याय दो का पोस्टर जारी किया गया। जिसमें एक मिस्ड कॉल नंबर 8860812345 जारी किया गया है इस मिस्ड कॉल नंबर के माध्यम से बेरोजगार युवा इस मुहिम से जुड़ सकेंगे। इसके साथ ही युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता घर घर जाकर युवाओं को इस मुहिम से जोड़ेंगे। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री सचिन गुप्ता के नेतृत्व में रूडकी में आज कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें तमाम कांग्रेस के नेताओं ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को एक जुट करने का प्रयास किया गया साथ ही 28 जनवरी को देहरादून में होने वाले अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम की शुरूआत के दौरान इकट्ठा होने की बात कही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि अगर देश के संवविधान को बचाना है तो कांग्रेस को सपोर्ट करना बहुत ज़रूरी है बड़कोट रेंज अंतर्गत लालतप्पड़ में जंगली हाथी लगातार किसानों की फशलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। देर रात भी हाथियों के झुंड ने किसानों की आलू की फसल को पूरी तरह रौंद दिया। जब किसानों ने हाथियों को भगाने की कोशिश की तो हाथियों का झुंड आबादी क्षेत्र की ओर आ गया जिससे कुछ लोगों को छतों पर चढ़ कर अपनी जान बचानी पड़ी। इस बीच हाथियों द्वारा एक कम्पनी की दीवार भी तोड़ दी गयी। उत्तराखंड में भाजपा अब दर्शन अभियान चलाने की तैयारी में है बतादें कि अयोध्या में राम लला प्राण प्रतिष्ठा के बाद भाजपा राम मंदिर दर्शन अभियान शुरू करेगी जो की 25 जनवरी से 25 मार्च तक चलेगा इस दौरान प्रदेश की हर लोकसभा से छह हजार भक्तों को राम लला दर्शन के लिए अयोध्या ले जाया जाएगा राज्य मंत्री ज्योति प्रसाद गैरोला ने कहा कि आने वाले समय में अयोध्या के लिए बसों व ट्रेन की व्यवस्थाएं की जाएगी हर लोकसभा से हजारों भक्त अयोध्या जाने के लिए व्याकुल है ।