Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
23-Jan-2024

सीएम मोहन यादव ने अयोध्या में बने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया था. जिसे लेकर पाकिस्तान ने कड़ा ऐतराज जताया. अब एक बार फिर से सीएम मोहन यादव ने पाकिस्तान के इस ऐतराज पर जमकर चुटकी ले ली है. मुख्यमंत्री ने कहा कि “पाकिस्तान लाख आपत्ति जताए लेकिन हम सब जानते है कि सिंध से जो विस्थापित लोग आएं हैं उसके पहले अखंड भारत ही था. ननकाना सहित कई स्थल हमारे अतीत में अखंड भारत के जो हिस्से रहे हैं. पंजाब सिंध गुजरात मराठा आज भी हमारे राष्ट्र गान में हैं. हम सिंध को अलग कैसे छोड़ सकते हैं. अयोध्या में श्री राम मंदिर में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है. हमारा सांस्कृतिक अखंड भारत का जो सपना हजारों हजार साल से रहा है अब किसी के ऐतराज करने से बात बदल तो नहीं जाएगी”.