Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
22-Jan-2024

राहुल को मंदिर जाने से रोका गया! राहुल को मंदिर जाने से रोका गया! राहुल को मंदिर जाने से रोका गया! भारत जोड़ो न्याय यात्रा के नौवें दिन सोमवार (22 जनवरी) को राहुल गांधी असम के नगांव पहुंचे। वे यहां बोर्दोवा थान में संत श्री शंकरदेव के जन्मस्थल पर दर्शन करने आए थे लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई। सुरक्षाबलों ने राहुल और अन्य कांग्रेस नेताओं को बाहर ही रोक लिया। सभी को 3 बजे के बाद मंदिर आने के लिए कहा गया। मंदिर के बाहर राहुल गांधी और सुरक्षाबलों के बीच बहस हुई। राहुल ने पूछा- मैंने कौन सा अपराध किया है कि मैं मंदिर नहीं जा सकता? क्या पीएम मोदी तय करेंगे कि मंदिर कौन जाएगा। देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी जश्न का माहौल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर के साथ-साथ विदेशों में भी जश्न का माहौल है और मिठाइयां बांट रहे हैं. इसके अलावा न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर भगवान राम और मंदिर की 3डी तस्वीरें लगाई गईं हैं. ब्रिटेन में आस्था कलश यात्रा निकाली जा रही है और अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है. वहीं अमेरिका के कई शहरों में भारतीय मूल के लोगों द्वारा शोभा यात्राएं निकाली जा रही है और मिठाइयां बांटी जा रही हैं जबकि मॉरीशस में सड़कों को सजा दिया गया है और ऑस्ट्रेलिया में भी शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं. प्राण-प्रतिष्ठा के चलते आज बंद है शेयर बाजार भारतीय शेयर बाजार आज यानी सोमवार को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर बंद है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कोई कारोबार नहीं होगा। अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चलते महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में 22 जनवरी को अवकाश घोषित किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वजह से ही स्टॉक मार्केट में यह छुट्‌टी घोषित की गई है।