Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
18-Jan-2024

मणिपुर के मोरेह में सुरक्षाबलों पर हमला 3 की मौत मणिपुर के मोरेह इलाके में बुधवार (17 जनवरी) की सुबह उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों की गाड़ी पर हमला कर दिया। इसमें दो जवानों की मौत हो गई। इसके अलावा एक कुकी समुदाय की महिला की जान चली गई। हमलावर कुकी समुदाय के ही जा रहे हैं। हमले में 3 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं। फिलहाल उनका इलाज जारी है। नगालैंड में राहुल बोले- PM ने 9 साल पहले झूठा वादा किया कांग्रेस की भारत जोड़ा न्याय यात्रा का आज पांचवा दिन है। यात्रा आज असम में प्रवेश करेगी। यात्रा के चौथे दिन राहुल गांधी ने नगालैंड के मोकोकचुंग जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि लोगों से कहा मैं शर्मिंदा हूं कि PM मोदी ने 9 साल पहले नगालैंड के लोगों से नगा संधि को लेकर एक वादा किया था लेकिन इसे लेकर कुछ नहीं किया। अगर आपके पास किसी चीज का हल नहीं है तो आपको झूठ नहीं बोलना चाहिए। एअर इंडिया-स्पाइसजेट पर 30-30 लाख का जुर्माना खराब मौसम में पायलट्स की ड्यूटी लगाने में लापरवाही बरतने को लेकर स्पाइसजेट और एअर इंडिया पर 30-30 लाख रुपए का जुर्माना लगा है। डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एसोसिएशन (DGCA) ने बुधवार (17 जनवरी) को दोनों एयरलाइंस के खिलाफ ये कार्रवाई की। डीपफेक रोकने के लिए IT मंत्रालय के नए नियम तैयार डीपफेक रोकने के लिए केंद्रीय IT मंत्रालय ने नए नियम तैयार कर लिए हैं। IT मंत्रालय के एक अधिकारी ने बुधवार (17 जनवरी) को बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स के बीच हुई दो बार मीटिंग हुई।इसमें तय हुआ कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म डीपफेक कंटेंट को AI के जरिए फिल्टर करने का काम करेंगे। डीपफेक कंटेंट डालने वालों पर IPC की धाराओं और IT एक्ट के तहत केस दर्ज होंगे। उत्तराखंड में बर्फबारी तमिलनाडु के नीलगिरी में जीरो डिग्री तापमान भारत में आधे से ज्यादा राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। जम्मू-कश्मीर से लेकर तमिलनाडु और असम से राजस्थान तक इसका असर देखा जा रहा है। गुरुवार (18 जनवरी) को उत्तराखंड के केदारनाथ​​धाम में बर्फबारी हुई। बुधवार को चमोली बद्रीनाथ धाम हेमकुंड साहिब सहित दूसरे हिस्सों में बर्फबारी के बाद बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। पाकिस्तानी एयरफोर्स ने ईरान में की जवाबी कार्रवाई पाकिस्तान की एयरफोर्स ने बुधवार देर रात जवाबी कार्रवाई में ईरान में बलूच लिबरेशन आर्मी के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज बलोच ने कहा- ये कार्रवाई सभी खतरों के खिलाफ देश की रक्षा के लिए की गई है। ऑपरेशन की सफलता पाकिस्तानी सेना की काबिलियत का सबूत है।