पुरुलिया में भीड़ ने 3 साधुओं को पीटा गाड़ी पलटी भाजपा बोली- TMC कार्यकर्ताओं ने हमला किया पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में तीन साधुओं को पीटे जाने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार 11 जनवरी की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के रहने वाले तीनों साधु मकर संक्रांति के लिए गंगासागर जा रहे थे। भीड़ ने साधुओं को पीटा और गाड़ी पलट दी घटना पर बंगाल भाजपा ने X पर लिखा ममता बनर्जी को इस चुप्पी पर शर्म आनी चाहिए! क्या आप हिंदू साधुओं को समझ पाने में सक्षम नहीं हैं? हम इस अत्याचार आपकी जवाबदेही की मांग करते हैं। मोदी आज बिहार से लोकसभा चुनाव अभियान का आगाज करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 13 जनवरी से बिहार से 2024 के लोकसभा चुनाव अभियान की शुरुआत कर सकते हैं। एक न्यूज एजेंसी ने भाजपा सूत्रों के हवाले से बताया था कि 13 जनवरी को PM चंपारण के बेतिया में रैली करेंगे। वे रमन मैदान में एक जनसभा भी करेंगे। फिर झारखंड के धनबाद भी जा सकते हैं। दिल्ली में सीजन का सबसे ठंडा दिन उत्तर भारत के कई राज्यों तेज सर्दी बनी हुई है। दिल्ली में शनिवार को इस सर्दी के मौसम की सबसे ठंडी सुबह दर्ज की गई। मिनिमम टेम्परेचर गिरकर 3.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। कोहरे की वजह से दिल्ली से चलने वाली या वहां पहुंचने वाली 18 ट्रेन 1 से 6 घंटे की देरी से चल रही हैं। दिल्ली शराब घोटाले में केजरीवाल को चौथा समन दिल्ली शराब घोटाले में ED ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फिर से समन भेजा है। जांच एजेंसी ने उन्हें 18 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। CM केजरीवाल को ED का यह चौथा समन भेजा है इससे पहले उन्हें 3 जनवरी और पिछले साल 2 नवंबर और 21 दिसंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था। तीनों बार केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। I.N.D.I.A की आज वर्चुअल बैठक विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A ने आज यानी 13 जनवरी को वर्चुअल बैठक बुलाई है। इसमें सीट बंटवारे पर रणनीति और गठबंधन का संयोजक बनाने पर चर्चा हो सकती है। मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे लालू यादव और तेजस्वी यादव शिवसेना (UTB) के उद्धव ठाकरे संजय राउत और बिहार के CM नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं।