Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
10-Jan-2024

महाराष्ट्र सरकार के विधायकों की अयोग्यता पर फैसला आज: शिंदे अयोग्य हुए तो मुख्यमंत्री पद जाएगा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके समूह के 16 विधायकों की अयोग्यता पर आज यानी 10 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर फैसला करेंगे। मंगलवार को जानकारी सामने आई थी कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक शिवसेना के दोनों गुटों के विधायकों की सुनवाई पूरी कर ली है और फैसले की तैयारी कर ली है। रन लेते समय पिच पर बल्लेबाज की मौत नोएडा में 34 साल के बैटर को क्रिकेट की पिच पर हार्ट अटैक आ गया। साथी बैटर और फील्डिंग टीम के खिलाड़ी उसे CPR देते रहे लेकिन खिलाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। 34 साल का मृतक विकास नेगी इंजीनियर था जो नोएडा में कॉर्पोरेट लीग के मैच खेल रहा था। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में प्रत्याशियों पर मंथन शुरू भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों पर मंथन शुरू कर दिया है। मोदी की गारंटी का नैरेटिव सेट कर रही पार्टी जीत पक्की करने के लिहाज से उन 48 लोकसभा सीटों पर कद्दावर नेताओं को उतारने की योजना बना रही है जहां पिछली बार जीत-हार का अंतर 2% से कम रहा था भाजपा जिन सीटों पर 35-52% से ज्यादा के अंतर से जीती थी वहां नए प्रत्याशियों को मौका दिया जाएगा। मोदी है तो मुमकिन है: मुकेश अंबानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर में वाइब्रेंट गुजरात समिट के 10वें एडिशन का उद्घाटन किया। UAE के प्रेसिडेंट मोहम्मद बिन जायद कई अन्य वर्ल्ड लीडर्स और इंडस्ट्री लीडर्स के साथ चीफ गेस्ट के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल रहे वहीं रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और MD मुकेश अंबानी ने मोदी है तो मुमकिन है इन शब्दों के साथ संबोधन की शुरुआत की। उन्होंने आगे कहा- जब मेरे विदेशी दोस्त मुझसे पूछते हैं कि मोदी है तो मुनकिन है का मतलब क्या है तो मैं कहता हूं कि भारत के प्रधानमंत्री एक विजन बनाते हैं और उसे क्रियान्वित करते हैं चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतरीं तेलंगाना के नामपल्ली रेलवे स्टेशन पर चारमीनार एक्सप्रेस की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इस हादसे में 5 यात्री घायल हो गए। यह घटना बुधवार सुबह करीब 9:15 बजे हुई। रेलवे अधिकारी ने बताया कि नामपल्ली ​​​​​रेलवे स्टेशन एक टर्मिनल स्टेशन है जहां रेलवे ट्रैक खत्म होती हैं। यहां पर ट्रेन को रूकना था लेकिन गाड़ी आगे निकल गई। इससे ट्रेन की 3 कोच पटरी से उतर गए।