Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
09-Jan-2024

CM शिंदे बोले- बालासाहेब होते तो मोदी की पीठ थपथपाते राम मंदिर-आर्टिकल 370 हटाना उन्हीं का सपना था महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार (8 जनवरी) को कहा कि अगर बालासाहेब ठाकरे आज जिंदा होते तो वे राम मंदिर को लेकर मोदी की पीठ थपथपाते। अयोध्या में राम मंदिर बनना और जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना बालासाहेब का ही सपना था। पीएम मोदी की वजह से बालासाहेब के दोनों सपने साकार हो पाए हैं। वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आज ग्लोबल ट्रेड शो और 10 से 12 जनवरी तक वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का आयोजन होगा। इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन गुजरात में रहेंगे इस वाइब्रेंट समिट में सभी की नजरें गुजरात के ऑटो सेक्टर पर लगी हैं। समिट में टेस्ला के भी गुजरात आगमन का ऐलान हो सकता है। इसके साथ ही मारुति और देश की अन्य ईवी व्हीकल बनाने वाली कंपनियों की तरफ से बड़ी घोषणा की उम्मीद की जा रही है फारूक बोले- आर्टिकल 370 हम नहीं महाराजा हरि सिंह लाए केंद्र सरकार ने 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर दिया था। 11 दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट भी जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने को बरकरार रखने का फैसला सुना चुका है अब नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार (8 जनवरी) को जम्मू में कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हम लेकर नहीं आए यह तो महाराजा हरि सिंह ने 1947 में लागू किया था। MP-राजस्थान समेत 19 राज्यों में आज कोहरे का अलर्ट: देश के 19 राज्य ठंड और घने कोहरे की चपेट में हैं। कोहरे के कारण मध्य प्रदेश के भोपाल में मंगलवार 9 जनवरी की सुबह विजिबिलिटी 10 मीटर तक पहुंच गई। ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में विजिबिलिटी 50 से 500 मीटर के बीच रही उत्तर प्रदेश के बरेली वाराणसी और गोरखपुर में सुबह 5 बजे 25 मीटर विजिबिलिटी रही। राजस्थान के जैसलमेर में धुंध के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो रहा है। राज्यसभा से 11 सांसदों के निलंबन का मामला संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान कुल 146 सांसद सस्पेंड किए गए थे। राज्यसभा से 46 सांसद निलंबित हुए थे। इनमें 35 सिर्फ एक सत्र के लिए सस्पेंड हुए थे। वहीं 11 सांसदों के सस्पेंशन का मामला प्रिविलेज कमेटी को भेज दिया गया था डिप्टी चेयरमैन हरिवंश की अध्यक्षता में राज्यसभा प्रिविलेज कमेटी की आज बैठक होगी।