Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
08-Jan-2024

मोदी पर कमेंट मालदीव के 3 मंत्री सस्पेंड मालदीव सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत पर अपमानजनक टिप्पणी करने वाले तीन मंत्रियों को कैबिनेट से सस्पेंड कर दिया। इनमें मरियम शिउना माल्शा शरीफ और अब्दुल्ला महजूम माजिद शामिल हैं। दरअसल PM मोदी ने 4 जनवरी को लक्षद्वीप विजिट की फोटो शेयर की थी। मालदीव के नेताओं ने PM मोदी और लक्षद्वीप पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसमें भारत की टूरिज्म सेक्टर में फेसेलिटीज को लेकर भी कमेंट्स थे। एजेंसी का दावा- मालदीव के लिए नई पूछताछ नहीं ऑनलाइन टूर कंपनी ईज माई ट्रिप ने पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा और मालदीव के मंत्रियों की टिप्पणियों के कारण मालदीव की सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है। कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) निशांत पिट्टी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि हम देश के साथ खड़े हैं। मणिपुर में सुरक्षा बलों का तलाशी अभियान तेज म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर के मोरेह शहर में 30 दिसंबर बाद से कुकी विद्रोहियों और मणिपुर पुलिस के बीच संघर्ष तेज हो गया है। इस संघर्ष में 11 पुलिस कमांडो और बीएसएफ के 3 जवान घायल हुए हैं। सीमा क्षेत्र की सुरक्षा चाक-चौबंद करने के लिए मणिपुर पुलिस की अतिरिक्त टीमों को बॉर्डर इलाकों में भेजा गया है। राजस्थान-MP में ओले गिरने की चेतावनी उत्तर भारत में बीते दो दिन से पड़ रही कड़ाके की ठंड का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने पंजाब हरियाणा चंडीगढ़ और दिल्ली में सोमवार को कड़ाके की ठंड पड़ने की चेतावनी जारी की है। इसे देखते हुए पंजाब में 10वीं तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है। कांग्रेस तैयार 539 सीटों पर कोऑर्डिनेटर तैनात कांग्रेस ने 539 लोकसभा सीटों के लिए कोऑर्डिनेटर के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी का कहना है कि ये कोऑर्डिनेटर चुनावी पिच तैयार करेंगे. वे स्थानीय नेताओं से बातचीत करेंगे और चुनावी तैयारियां भी परखेंगे. जिन इलाकों की जिम्मेदारी दी गई है वहां की रिपोर्ट भी हाईकमान को भेजेंगे