Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jan-2024

1. अनियंत्रित होकर खंभे में टकराई पिकअपएक की मौत तीन लोग घायल कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के धर्मटेकड़ी अंतर्गत नेर के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन बिजली के खंभे से टकरा गयी जिसमें सवार एक युवक की मौत हो गई। वही तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि अमरवाड़ा की समीप में दोस्तों का जन्मदिन बनाकर छिंदवाड़ा लौट रहे थे इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन बिजली के खंभे से जा टकराई। घयलो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसमें पुराना पावर हाउस निवासी लोकेश विश्वकर्मा को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। 2. संसद नकुलनाथ पत्रक पर लिखेंगे 108 राम नाम सांसद नकुलनाथ का कल छिंदवाड़ा आगमन होगाइस दौरान संसद 21 दिवसीय श्रीराम महोत्सव में सम्मिलित होंगे और मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा नगर के प्राचीनतम श्रीराम मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूजन अर्चन के बाद श्रीराम नाम पत्रक में राम नाम का लेखन करेंगे। जिसके बाद आयोजन समिति के सदस्यों को पत्रक सौंपेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे ने बताया कि ऊंटखाना पुलिस लाइन स्थित श्रीराम मंदिर में श्रीराम महोत्सव का आयोजन रविवार को किया गया है। आयोजित कार्यक्रम में दोपहर 3 बजे सांसद नकुलनाथ उपस्थित होंगे। 3. महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने मोदी सरकार संकल्पितः कविता पाटीदार छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंची सांसद कविता पाटीदार ने शनिवार को निगम क्षेत्र के ग्राम नेर इमलीखेड़ा और अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की धसनवाड़ा ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया। इस दौरान कविता पाटीदार ने कहा की महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने पिछले पौने दस साल में कई योजनाओं की शुरुआत कर उन्हें असरदार तरीके से जमीन पर लागू भी कराया है। मोदी सरकार ने महिलाओं के हेल्थ सपोर्ट कानूनी सपोर्ट रहने के लिए घर देकर उन्हें मानसिक और भावनात्मक संबल प्रदान कर आमजन का दिल जीता है। मोदी जी का यही संकल्प पूरा करने विकसित कि यात्रा गांव गांव नगर नगर जा रही है। 4. साध्वी सरस्वती ने किया संत शक्ति आंदोलन का आव्हान साध्वी सरस्वती का आज छिंदवाड़ा आगमन हुआ इस दौरान एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता की जहां उन्होंने संत शक्ति आंदोलन का आवाहन करते हुए बताया कि मैंने छिंदवाड़ा से शुरुआत कर भगवा लहराने व संतो को एक करके राष्ट्र विरोधी विचार रखने की शुरुआत की है। इसी बीच कांग्रेस सरकार पर भी साध्वी सरस्वती ने जमकर निशाना साधा। 5. सड़क हादसे में शिक्षक दम्पति घायल छिंदवाड़ा नरसिंगपुर मार्ग में हादसो का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है कहीं बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं तो वहीं कई बड़े छोटे वाहनों की सड़क दुर्घटना होने से लोगों की मौतें हो रही है। देर रात नरसिंगपुर हाईवे मार्ग के राजाखो ढाना के पास बाइक सवार शिक्षक दम्पत्ति दुर्घटनाग्रस्त हो गए जिन्हें गंभीर चोट लगने के कारण छिंदवाड़ा अस्पताल से नागपुर रेफर किया गया शिक्षक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। 6. विश्वविद्यालय कराटे महिला प्रतियोगिता सम्पन्न राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंतर महाविद्यालयीन कराटे चैंपियनशिप का आयोजन गर्ल्स कॉलेज में आयोजित की गई। प्रतियोगिता नाक आउट आधार पर खेली गई जिसमें 6 कुमिते एवं 1 काता महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ी 15 जनवरी से भोपाल में आयोजित अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस दौरान महाविद्यालय प्राचार्य डॉक्टर अजरा एजाज वरिष्ठ प्राध्यापक सुरेश वाटर्ड विश्वविद्यालय प्रतिनिधि निशा जैन प्रेक्षक डॉ गेंद लाल विश्वकर्मा ओमकार कश्यप मुकेश सोनी शरद स्टीफन जे पी साहू उपस्थित रहे। 7. दशहरा मैदान में आयोजित होगी कबड्डी प्रतियोगिता जन जागरण मंच छिंदवाड़ा के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 9 से 12 जनवरी तक आयोजित होने वाली जिला एवं राष्ट्रीय स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता के लिए दशहरा मैदान में भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 8. शंकरवन मेला में हजारों की संख्या में पहुंचेंगे श्राद्धालू जनपद पंचायत बिछुआ की ग्राम पंचायत पानाथावड़ी के ग्राम कुरई में जिले के सुप्रसिध्द शंकरवन मेला रविवार से आरंभ होने जा रहा है। जो प्रतिवर्ष अनुसार एक सप्ताह के लिए आयोजित किया जाता है। मान्यता है कि नदी में शिवलिंग स्वंय भू प्रकट हुआ था जिसके बाद मंदिर बना दिया गया था। तब से आज तक मेले का प्रतिवर्ष आयोजन किया जाता है। विशाल शंकरवन मेला 25-30 एकड़ में लगता है। मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है साथ ही शिवलिंग की पूजा अर्चना कर कथा करवाते है। मेले के सातों दिन लगभग 70 से90 कथाओं का वाचन होता है। साथ ही श्रद्धालु अपनी मन्नते पूरी होने पर विशाल भंडारे का भी आयोजन करते है। मेला में जनपद पंचायत कर्मचारियों पुलिसकर्मी और डाक्टर तैनात रहेगें‌। जो भक्तों होने वाली असुविधा का निराकरण करेगें। 8. बेमौसम बारिश से किसानों को होगा फ़ायदा देर रात शुरू हुई बारिश से आज तापमान में गिरावट दर्ज की गई जिससे दिन भर कोहरा छाया रहा और सर्द हवाओं का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग की माने तो 10 जनवरी तक मौसम का यही असर रहेगा जिससे शीत लहर के आसार बढ़ सकते हैं। वही फसलों के लिए यह बारिश फायदेमंद होगी लेकिन सब्जियों में इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।