जबलपुर विभिन्न योजनाओं के कार्यों का मैराथन निरीक्षण किया सभी प्लांटों के कार्यों में सुधार लाने निगमायुक्त ने दिए निर्देश जबलपुर नगर निगम कमिश्नर प्रीति यादव ने शनिवार को अवकाश के दिन भी सुबह 8 बजे से 2 बजे तक वॉटर ट्रीटमेंट प्लांटों कठौंदा स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट कंपोस्ट प्लांट और मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एम.आर.एफ.) प्लांट निर्माणाधीन नर्सरी का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए। इसके बाद प्रीति यादव ने कठौंदा स्थित उद्यान में वृक्षारोपण भी किया तथा उद्यान की अच्छे से देखरेख करने अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने वहॉं निर्माणाधीन नर्सरी का भी निरीक्षण किया और नर्सरी में वृक्षारोपण कराने के अधिकारियों को निर्देश दिये। निरीक्षण के मौके पर अपर आयुक्त वी एन बाजपेई स्वास्थ्य अधिकारी भूपेंद्र सिंह सहायक आयुक्त संभव अयाची सहायक यंत्री संजय सिंह एवं अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।