Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jan-2024

परिवहन नहीं होने से खरीदी केन्द्र प्रभारियों की बढ़ी परेशानी फोरलेन सडक़ से उजाड़ा सपनों को घरोंदा कृषि भूमि में अधिग्रहित म.प्र फुटबाल लीग टूर्नामेंट के सुपर ४ में पहुंची लेक सिटी समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का कार्य इन दिनों जोरों पर है। खरीदी केन्द्रों में धान की खरीदी वर्तमान में अधिक होने से व खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव नहीं होने से खरीदी केन्द्र प्रभारियों की परेशानी बढ़ गई है। इसी बीच मौसम में हो रहे परिवर्तन व आज सुबह हुई हल्की बारिश व दिन भर बादल ढंका रहने से खरीदी प्रभारियों व किसानों की भी चिंता बढ़ा रहे है। बारिश होने से बड़ी मात्रा में खरीदी केन्द्रों में खुले में रखी धान भींग सकती है इससे शासन को नुकसानी झेलनी पड़ेगी। काफी खरीदी केन्द्रों में खरीदी गई धान से ५० प्रतिशत भी परिवहन नहीं हुआ है। इस संबंध में खरीदी केन्द्र प्रभारियों का कहना है कि परिवहन नहीं होने से केन्द्रों में धान के बोरे खुले मैदान में पड़े है। बदलते मौसम को देखते हुये तिरपाल से धान को ढांका जा रहा है। खरीदी गई धान का परिवहन शीघ्र किया जाना चाहिए। आवागमन को सुचारू बनाने व बड़े वाहनों के परिचालन के लिये शासन द्वारा सिवनी से रजेगांव तक एनएच ५४३ फोरलेन सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा है। सडक़ निर्माण के लिये पहले ही किसानों की भूमि अधिग्रहित कर उन्हें मुआवजा दिया गया है। इसके अलावा गोंदिया रोड पर खुरसोड़ी के आगे चिखला सालेटेका से रजेगांव तक फोरलेन सडक़ में आने वाले मकानों व मंदिर सहित अन्य संस्थानों को तोडऩे के लिये भी नोटिस देकर मुआवजा राशि भी दी गई। फोरलेन की चपेट में बहुत से मकान आ रहे है जिन्हें तोडऩे की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। ये सडक़ ४५ मीटर चौड़ी बन रही है जिसमें काफी किसानों की भूमि भी अधिग्रहित की गई है। अधिग्रहित भूमि का किसानों को काफी कम मुआवजा दिया गया है जिससे किसान व जिनके मकान अधिग्रहण हुये है वे संतुष्ट नहीं है। भूमि स्वामियों द्वारा पूर्व में वर्तमान भूमि की कीमत के हिसाब से दिये जाने कलेक्टर व मु यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया गया। लेकिन अब तक उनकी सुनवाई नहीं हुई है। शहर के मुलना स्टेडियम में १० दिसंबर से खेली जा रही मध्यप्रदेश फुटबाल लीग प्रतियोगिता के सुपर ४ में तीन टीमों ने अपनी जगह बना ली है। खेलों गये लीग मैचों में अंकों के आधार पर लेक सिटी भोपाल मदन महाराज भोपाल और द डायमंड रॉक एकेडमी बालाघाट सुपर ४ में पहुंच गई है। आगामी ९ जनवरी तक खेले जाने वाले लीग मैच में जो टीम के अंक अधिक होंगे वह सुपर ४ में चौथी टीम शामिल होगी। टूर्नामेंट में ६ जनवरी को मदन महाराज भोपाल व लेक सिटी भोपाल के बीच मैच खेला गया। जिसमें लेक सिटी ने मदन महाराज भोपाल को ३-० से पराजित कर सुपर ४ में प्रवेश किया। सुपर ४ के मैच ११ जनवरी से खेले जाएंगे। लामता क्षेत्र में हुई बारिश से धान उपार्जन केंद्रों में रखा हजारों किवंटल धान गिला हो गया है देर रात बारिश होने के कारण धान उपार्जन प्रभारियों द्वारा पानी से बचाव करने त्रिपाल की व्यवस्था की परन्तु पानी ज्यादा मात्रा में गिरने से नीचे के बोरी में पानी जाने के कारण नीचे रखे धान के बोरी गिला हो गये है धान के लगे डम्प पर ऊपर ओर बाजू से त्रिपाल ढकने के बावजूद नीचे के बोरो में पानी घुसने से धान गिला हो चुका है । लामता क्षेत्र के चरेगाव लामता टाकाबर्रा घुनाड़ी चांगोटोला एवं गुडरु धान खरीदी केंद्रों का यही हाल है अगर धान उपार्जन केंद्रों से शीघ्र धान का परिवहन नही कराया जाता है तो लाखों रुपये का धान सड़ जाएगा जिसका भरपाई धान उपार्जन प्रभारी को भरना पड़ेगा । शहर मु यालय के रेंजर कॉलेज के जंगल परिसर में छात्रावास के पीछे अज्ञात क्षतविक्षत लाश मिली। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को मिलने पर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंच शव बरामद कर पंचनामा व आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये लाया गया। उक्त शव करीब २० दिन पूर्व जिला अस्पताल से लापता हुये विकास के रूप में की गई। जिसकी शिना त मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े से की है।