क्षेत्रीय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कहा है कि मणिपुर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई लेकिन प्रधानमंत्री मोदी वहां नहीं गए। वे राम मंदिर साइट या बीच पर जाते हैं और फोटो सेशन कराते हैं। वे इस तरह फोटो खिंचवाते हैं जैसे भगवान दर्शन दे रहे हों लेकिन ये महापुरुष मणिपुर क्यों नहीं जाते ? खड़गे ने यह बात 14 जनवरी से शुरू होने वाले भारत जोड़ो न्याय यात्रा के बारे में मीडिया से बातचीत के दौरान कही । उन्होंने कहा- राहुल गांधी के नेतृत्व में मणिपुर से शुरू हो रही यह यात्रा देश के सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और बुनियादी मुद्दों को लेकर निकाली जा रही है। हमें सभी के समर्थन की जरूरत है।