हरिद्वार स्थित स्वामी दर्शनानंद गुरुकुल महाविद्यालय में महर्षि दयानंद जी की 200वीं जयंती व स्वामी दर्शनानंद जी की जयंती के पावन अवसर पर देश के आदरणीय केंद्रीय रक्षा मंत्री श्री Rajnath Singh जी के साथ पतंजलि गुरुकुलम् एवं आचार्यकुलम् की आधारशिला रखी। निश्चित तौर पर भारतीय सनातन संस्कृति अध्यात्म योग के साथ-साथ आधुनिक शिक्षा प्रदान करने में पतंजलि गुरुकुलम् अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे पर सियासत गरमा गई है। इसी के तहत कांग्रेसियों ने राजधानी देहरादून में बेरोजगारी के खिलाफ पदयात्रा निकाली पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में यह पदयात्रा राजीव कॉम्पक्लेस देहरादून में राजीव गांधी को पूष्प अर्पित करने के साथ हुई जो गांधी पार्क देहरादून में संपन्न हुई... बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के मध्य नजर रणनीति बनानी एख्तियार कर ली है। पिछले 10 दिनों के भीतर दो बड़ी बैठकर हो चुकी हैं। जबकि प्रदेश की टॉप कमेटी 7 जनवरी को पूरे दिन भर आगामी लोकसभा चुनाव के कार्यक्रमों पर मंथन करेगी। इसी दिन आगामी कार्यक्रमों के निर्धारण पर मोहर लग जाएगी। बैठक में सभी पूर्व मुख्यमंत्री सांसद 8 से 10 भाजपा के वरिष्ठ नेता सहित सभी कैबिनेट मंत्री मौजूद रहेंगे। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मौजूद रहेंगे। इस बात की जानकारी भाजपा महामंत्री आदित्य कोठारी ने दी है। उत्तरकाशी में गोविंद वन्य जीव पशु विहार में ट्रैक रूटों पर पर्यटकों की आवाजाही सीमित करने व रवाई घाटी में स्थानीय लोगों को जंगलों से मिलने वाले हक–हकूकों से वंचित रखने के लिए पुरोला में डीएफओ के खिलाफ़ धरना प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने शासन को चेताते हुए कहा कि 15 जनवरी तक दोनों डीएफओ का तबादला हो जाना चाहिए नहीं तो आगमी 16 जनवरी को पुरोला में बैठक कर आगे उग्र आंदोलन की रणनीति बनाई जायेगी। बताते चले कि इसी मामले को लेकर पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल वन मंत्री सुबोध उनियाल के आवास के बाहर धरने पर बैठे थे।