Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jan-2024

जबलपुर में धान खरीदी में हुई फर्जीवाड़े मामले में जिले के सात अधिकारियों के निलंबन के बाद अब एक बार फिर भोपाल से जांच दल जबलपुर आया है और यह प्रदेश स्तरीय जांच दल अब उन वेयर हाउसों की जांच करेगा जिनमे बिना उपार्जन अनुमति के धान की खरीदी करके स्टॉक कर लिया गया था। जबलपुर में पदभार संभालने के बाद नए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन वेयर हाउसों में वेयर हाउस संचालकों ने बिना अनुमति के धान की खरीदी करके स्टॉक किया था। अब उन वेयर हाउसों में भोपाल से आया जांच दल पूरी रिपोर्ट तैयार करेगा। शुक्रवार को जबलपुर में धान खरीदी में हुई गड़बड़ी मामले में ब्लैक लिस्ट हुए वेयर हाउसों में रखी हुई किसानों की धान को खरीदने की मांग को लेकर आज भारतीय किसान संघ ने जिले की अनेक तहसीलों में धरना दे दिया और प्रशासन से कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने के कारण धरना दिया था। जबलपुर अनाप शनाप बिजली बिल अघोषित बिजली कटौती बड़े हुए बिजली बिल व स्मार्ट मीटर के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने शुक्रवार को प्रदर्शन कर बिजली विभाग का घेराव किया जहां कांग्रेस ने पूर्व विधनसभा क्षेत्र के बिजली वितरण कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है कंपनी की मनमानी के विरोध में शुक्रवार को पूर्व विधानसभा क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया के नेतृत्व में l कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने l मिशन कंपाउंड स्थित बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय का घेराव किया इस दौरान कांग्रेसियों ने का नारेबाजी की जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दफ्तर में अंदर घुसने का प्रयास किया आगामी 22 जनवरी 2024 को रामलला मंदिर उद्घाटन के उपलक्ष्य मे भारतीय कलाकार संघ जबलपुर पेंटर आर्टिस्ट एसोसिएशन के कलाकारों द्वारा श्री राम जी की नगरी अयोध्या मे राम जी के जीवन पर आधारित चित्र बनाने का कार्य किया जा रहा है! सभी कलाकार अपनी सवेच्छा से अयोध्या पहुंचकर श्री राम जी के चरणों मे अपनी सेवाएं दे रहें है! जबलपुर में बीते दो दिनों से बादल छाए हुए थे। बारिश होने की संभावना भी लगातार बनी रही लिहाजा किसानों ने जिला प्रशासन से मांग की थी कि खुले में रखी धान को अंदर रखी जाए। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जिसके चलते खुले में रखी हजारों क्विंटल धान खराब हो गई। धान खराब होने के कारण किसानों में अब खासा आक्रोश है। खुले में रखी धान पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। धान खराब होने के बाद अब किसानों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। Subscribe Our Channel : https://www.youtube.com/c/EMSTVIndia/... Visit our Website : https://emstv.in Like us on Facebook : https://www.facebook.com/emstvbhopal Follow us on twitter : https://twitter.com/EmstvI https://twitter.com/ems_india