करेली में बढ़ती हुई ठंड से जहां एक ओर आम नागरिक व्यापारी अपने कंबल के नीचे दबे हुए होते हैंवही चोरों द्वारा निर्भीकता से करेली में चोरी की जा रही है पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा भी हुआ है पिछले दिनों कई जगह चोरी की घटनाएं हो चुकी हैकरेली में बीती रात स्थानीय करेली नगर के हृदय स्थल माने जाने वाले शुभम कॉलोनी में स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान की चार प्रतिमाएं की चोरी हो गई मूर्तियां मंदिर के नीचे की बेदी में विराजित थीं चोरी हुई मूर्तियों के साथ ही एक चांदी का सिंहासन भी शातिर चोर ले गए चोरी की पुरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर चोरी करते नजर आए है सुबह मंदिर खोलने आए जितेंद्र जैन ने मंदिर का दरवाजा खोलते ही देखा कि मंदिर में स्थित चार मूर्तियां जो की अष्टधातु से निर्मित थी गायब हैं जो प्रतिमाएं चोरी गई हैं उनमें 9 इंच की जर्मन सिल्वर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा अष्टधातु की चंद्र प्रभु भगवान की 9 इंच की प्रतिमा भगवान शांतिनाथ की 9 इंच की अष्टधातु की प्रतिमा और भगवान महावीर स्वामी की 7 इंच की अष्टधातु की प्रतिमा सहित चांदी का सिंहासन चोरी गया है। करेली सकल जैन समाज द्वारा स्थानीय जैन मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए मोन जुलूस निकालकर इस चोरी की घटना का विरोध एवं मूर्तियों की शीघ्र बरामद करने एवं चोरों को गिरफ्तार कठोर सजा दिलाने की मांग को लेकर करेली थाने पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया को आक्रोसित ज्ञापन दिया गया