Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jan-2024

करेली में बढ़ती हुई ठंड से जहां एक ओर आम नागरिक व्यापारी अपने कंबल के नीचे दबे हुए होते हैंवही चोरों द्वारा निर्भीकता से करेली में चोरी की जा रही है पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाओं में इजाफा भी हुआ है पिछले दिनों कई जगह चोरी की घटनाएं हो चुकी हैकरेली में बीती रात स्थानीय करेली नगर के हृदय स्थल माने जाने वाले शुभम कॉलोनी में स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से भगवान की चार प्रतिमाएं की चोरी हो गई मूर्तियां मंदिर के नीचे की बेदी में विराजित थीं चोरी हुई मूर्तियों के साथ ही एक चांदी का सिंहासन भी शातिर चोर ले गए चोरी की पुरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा में चोर चोरी करते नजर आए है सुबह मंदिर खोलने आए जितेंद्र जैन ने मंदिर का दरवाजा खोलते ही देखा कि मंदिर में स्थित चार मूर्तियां जो की अष्टधातु से निर्मित थी गायब हैं जो प्रतिमाएं चोरी गई हैं उनमें 9 इंच की जर्मन सिल्वर भगवान आदिनाथ की प्रतिमा अष्टधातु की चंद्र प्रभु भगवान की 9 इंच की प्रतिमा भगवान शांतिनाथ की 9 इंच की अष्टधातु की प्रतिमा और भगवान महावीर स्वामी की 7 इंच की अष्टधातु की प्रतिमा सहित चांदी का सिंहासन चोरी गया है। करेली सकल जैन समाज द्वारा स्थानीय जैन मंदिर से लेकर मुख्य मार्ग होते हुए मोन जुलूस निकालकर इस चोरी की घटना का विरोध एवं मूर्तियों की शीघ्र बरामद करने एवं चोरों को गिरफ्तार कठोर सजा दिलाने की मांग को लेकर करेली थाने पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागेंद्र पटेरिया को आक्रोसित ज्ञापन दिया गया