Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jan-2024

वायु सेना के अधिकारियों के साथ कलेक्टर ने की बैठक कलेक्टर मनोज पुष्प की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के मिनी संवाद कक्ष में वायु सेना के अधिकारियों के साथ आपदा प्रबंधन के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि किसी भी प्राकृतिक आपदा के समय बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता होती है तथा वायुसेना के समन्वय सहयोग व संपर्क से प्राकृतिक आपदा का बेहतर प्रबंधन कर और बचाव कार्य का प्रभावी क्रियान्वयन कर लोगों को राहत दी जा सकती है। प्राकृतिक आपदा के समय वायु सेना के बचाव दल को जिन चीजों की आवश्यकता पड़ेगी उसकी उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। इस दौरान महाराष्ट्र से आए वायु सेना के एयर विंग कमाण्डर सुकांतो दत्ता और उनकी टीम के सदस्य अतिरिक्त कलेक्टर के.सी.बोपचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह एसडीएम सुधीर कुमार जैन अन्य अधिकारी उपस्थित थे । निगम की बड़ी कार्यवाही एक दिन में काटे 9 नल कनेक्शन शुक्रवार को नगर निगम द्वारा मुख्यालय जोन में जलकर जमा न करने वालों पर बड़ी संख्या में कार्यवाही की गई जिसमें चार नल कनेक्शन एवं एक अवैध नल कनेक्शन कुल पांच नल कनेक्शन काटे गए। इसके साथ ही कुकड़ाजगत जोन के खजरी में 2 तथा चंदनगाव जोन में 2 नल कनेक्शन को काटा गया। कार्यवाही में ऐसे कुल 9 जलकर जमा न करने वालों पर कार्यवाही की गयी। कार्यवाही में राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र माहोरे ऋषभ स्थापक मनोज पवार एवं पवन सोनी सहित वार्ड एआरआई एवं जलकर वसुलीकर्ता शामिल रहे। यात्री वाहनों की मुख्य मार्ग पर आरटीओ ने की जांच वाहनों की मिल रही लिखित शिकायतों एवं CM हेल्पलाइन की शिकायतों को देखते हुए परिवहन जांच दल द्वारा अमरवाडा-चौरई मार्ग पर सवारी बसों ऑटो रिक्शा एवं सभी प्रकार के यात्री वाहनों सहित अन्य सभी छोटे-बड़े वाहनों की फिटनेस सम्बंधित बारीकी से जाँच की गई और वाहनों के समस्त दस्तावेज की जाँच के साथ वाहनों के परमिट फिटनेस बीमा प्रदूषण प्रमाण पत्र सहित जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई। इस दौरान वाहनों पर तत्काल चालानी कार्यवाही करते हुए 11 वाहनों से 22000 रुपए जुर्माना लिया गया। साथ ही अन्य वाहन संचालकों को समझाईश दी गई। जिंदगी की डोर काट रहा चायनीज मांझा संक्रांत आने के पहले पतंगबाजी शुरू हो गई है। लेकिन चाईनीज मांझा लोगों के लिए जानलेवा बन रहा है। मंगलवार को मारई निवासी एक युवक की बाईक से घर जाते समय रेल्वे स्टेशन से पुराने कुंडीपुरा थाने के बीच पतंग के मांझे ने उसकी गर्दन काट दी। जिससे बाइक सवार के गर्दन में गहरा घाव आ गया। जानकारी के अनुसार मारई निवासी सतीश यादव अपनी बाईक से वापस घर की तरफ लौट रहा था इसी दौरान रेल्वे स्टेशन और पुराने कुंडीपुरा थाने के बीच चायनीज मांझे से उसकी गर्दन कट गई और उसके गले से खून की धार बहने लगी। खून बहता देख युवक अपनी बाईक समेत गिर कर बेहोश हो गया जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के मुताबिक युवक की गर्दन पर जख्म के गहरे घांव हैं। कुछ दिन उसे अस्पताल में ही रखा जाएगा। नगर निगम ने अवैध कॉलोनी के 4 ले आउट किए ध्वस्त नगर पालिक निगम द्वारा लगातार अवैध कॉलोनी पर सख्त कार्यवाही की जा रही है। निगमायुक्त द्वारा चिन्हित 23 कोलोनाजर पर एफआईआर के निर्देश दिए गए है इसके बाद भी लगातार अवैध कॉलोनियों के ले आउट हटाने का कार्य निगम अमले द्वारा किया जा रहा है। आयुक्त राहुल सिंह के निर्देश पर निगम अमले ने एक ही दिन में एक के बाद एक चार कॉलोनी के ले आउट को ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार को हुई इस कार्यवाही में भूमि स्वामी मुमताज पति शाबीर खान के खजरी पेट्रोल पंप में सामने एवं अब्दुल कलीम अब्दुल करीम तथा दलजीत सिंह उर्फ बाबू सिंह के परतला काराबोह स्थित अवैध कॉलोनियों के ले आउट को हटाया इसके साथ ही इनके प्रकरण तैयार करने एवं नियमानुसार कार्रवाही के निर्देश आयुक्त ने दिएकार्यवाही के दौरान उपयंत्री भानु प्रताप सूर्यवंशी सहित अन्य निगम कर्मचारी उपस्थित रहे। नववर्ष मिलन समारोह में पुलिस अधिकारियों ने दी रंगारंग प्रस्तुति पांढुरना में पुलिस एवं पत्रकार के नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन पुलिस विभाग द्वारा गुरुवार शाम को किया गया। इस दौरान पुलिस विभाग में मुख्य उपस्थिति कलेक्टर अजय देव शर्मा एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी की रही। वहीं आयोजन में क्षेत्र के पत्रकार एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार त्रिपाठी द्वारा हिंदी सिनेमा का गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया जिसके बाद एडिशनल एसपी नीरज कुमार सोनी एडिशनल एसपी छिंदवाड़ा अवधेश प्रताप सिंह ने भी गीत के माध्यम से शानदार प्रस्तुति से समा बांधा। वहीं एसडीओपी पांढुरना राकेश पंद्रे ने गिटार बजाकर सुंदर प्रस्तुति दी। बकायदारों पर निगम की पैनी नजर नगर पालिक निगम में राजस्व शाखा की विस्तृत समीक्षा बैठक ली गयी जिसमे आयुक्त ने जोन अनुसार राजस्व संग्रहण की समीक्षा की जिसमे उन्होंने संपत्ति कर में अपेक्षा से कम वसूली की समीक्षा की। जिसमे ई नगर पालिका वेबसाइट के अवरुद्ध होने पर ऑफलाइन रसीद काटने के निर्देश दिए।जलकर की समीक्षा के दौरान आयुक्त ने 1 वर्ष से अधिक बकायदार उपभोक्ताओं के नल कनेक्शन विच्छेद करने के निर्देश दिए। दुकान किराया एवं प्रीमियम वसूली की समीक्षा भी आयुक्त राहुल सिंह ने की जिसमे आयुक्त ने नई दुकानों के प्रीमियम जमा न करने वाले दुकानदारों पर लगातार कार्यवाही करते हुए तालाबंदी एवं सीलिंग करने के निर्देश दिए। सिर कटी लाश का पुलिस ने किया खुलासा लावाघोघरी के जंगल मे पिछले वर्ष 30 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति का सिर कटी लाश मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसका खुलासा देर शाम कंट्रोल रूम में किया गया जिसमें पुलिस ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते 40 हजार रुपए में मृतक मानिकलाल की सुपारी दी गयी थी। जिसकी योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों ने मानिकलाल का पीछा करते हुए जंगल में दबोच लिया और उसका सिर धड़ से अलग कर दिया और आरोपी सिर अपने साथ ले गए थे। जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ा और पूछताछ किया जिसमें मनेशराम किशनु भोसम मुफतलाल शीलू ओमप्रकाश नर्रे श्रीदास धुर्वे ने जुर्म करना कबूला। बॉम्बे ट्रेड फेयर एंड प्रदर्शनी कर रही लोगों को आकर्षित परासिया रोड स्थित षष्टी माता मंदिर बर्मन के मैदान मे बॉम्बे ट्रेड फेयर एंड प्रदर्शनी छिंदवाड़ा महोत्सव मेले का आयोजन किया गया है। जिसमें शहर वासियों को संपूर्ण शॉपिंग की रेंज एक छत के नीचे मिलती है। प्रदर्शनी में ग्रहकों को खादी कपड़े बनारसी साड़ी कश्मीरी कपड़े फर्नीचर काकरी कारपेट मुंबई की फैंसी ज्वेलरी बच्चों के खिलौने लेडिस पर्स कंगन चूड़ी आदि वैरायटी एग्जीबिशन में उपलब्ध है और यदि आप खाने के हैं शौकीन तो मुंबई की भेल चार्ट गुपचुपपॉपकॉर्न कैंडी आइस क्रीम जूस स्मोक बिस्किट नूडल्स सूगर कैंडी साउथ इंडियन डिशेश आइस गोला का स्वाद चखते ही बनता है। बॉम्बे ट्रेड फेयर एंड प्रदर्शनी के मीडिया पार्टनर जबलपुर एक्सप्रेस और EMS TV है।