Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
05-Jan-2024

वारसान प्रमाणपत्र की मूल प्रति पाने तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही महिला धान परिवहन के लिये ट्रकों का होगा अधिग्रहण उपार्जन केंद्रो पर पटवारियों की लगायी जायेगी ड्यूटी जनपद सदस्य के उपनिर्वाचन में ६६ प्रतिशत सरपंच में अधिकतम ८५ और पंच में ७८.५ प्रतिशत हुआ मतदान लामता थाना क्षेत्र के लामता निवासी एक पीडि़ता अपने पिता व दादा की जमीन पर अपना नाम जुड़वाने के लिए करीब दो वर्षो से तहसील कार्यालय के चक्कर लगा रही है। लेकिन उनके पैतृक संपत्ति में महिला सुशीला पति गुलाब धुपे का नाम नहीं जुड़ पाने से महिला शुक्रवार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर वारसान आदेश की मूलप्रति दिलाकर उसे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। इस दौरान महिला सुशीला ने बताया कि लामता तहसील न्यायालय द्वारा वारसान को लेकर जारी किए आदेश की मूल प्रति नहीं मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर व जिला उपार्जन समिति के अध्यक्ष डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने शुक्रवार को धान उपार्जन से संबंधित अधिकारियों के साथ धान परिवहन तथा सत्यापन आदि के संबंध में बैठक आयोजित की। समीक्षा में प्रतिदिन धान खरीदी और हर दिन होने वाले परिवहन की जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि अब से परिवहन का कार्य सुबह ९ बजे से प्रारंभ होगा। साथ ही धान परिवहन के लिये ट्रकों का अधिग्रहण किया जायेगा। अधिग्रहण के लिये परिवहन अधिकारी सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों को सूचना की गई। इसके अलावा धान परिवहन के लिये लोडिंग व अनलोडिंग कार्य के समन्वय के लिये सभी एसडीएम्स को पटवारियों की ड्यूटी लगाने के भी आदेश किये गए है। ट्रकों का अधिग्रहण कर धान उपार्जन में ट्रांसपोर्टर को प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा कलेक्टर डॉ मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों से किसानों के सत्यापन की अपडेट जानकारी एक दिन में प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। त्रिस्तरीय पंचायत उपनिर्वाचन के अंतर्गत गुरुवार को जिले में जनपद पंचायत कटंगी तथा जनपद पंचायत बैहरए खैरलांजी और बालाघाट के अलावा किरनापुर व बालाघाट में पंच पदों हेतु शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ स्थानीय निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत कटंगी में जनपद सदस्य के लिये ६६ प्रतिशत मतदान किया गया। यहां कुल ५०५९ मतदाताओं में से ३३४५ मतदाताओं में १६५१ पुरुष व 1694 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। इसी तरह बैहर जनपद पंचायत में मोहरई पंचायत में सरपंच पद के लिये ७१.५ प्रतिशत खैरलांजी की पंचायत चिखला में ७०.८ और बालाघाट में धापेवाड़ा पंचायत में सरपंच पद के लिये ८५ प्रतिशत मतदान हुआ। इसके अलावा पंच पद के लिये बालाघाट व किरनापुर जनपद में हट्टाए खारा व मुर्री में भी मतदान सम्पन्न हुआ विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले के क्षेत्रीय सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन गुरुवार को परसवाड़ा जनपद के फतेहपुर पंचायत में आयोजित विकसित भारत संकल्‍प यात्रा में शामिल हुये यहां उन्‍होंने भारत शासन द्वारा प्रारंभ किये गए विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के महत्‍वों के बारे में विस्‍तार से सम्‍बोधित किया। उन्‍होंने कहा कि भारत शासन आम नागरिकों तक विभिन्‍न योजनाओं के माध्‍यम से पहुंचकर उन्‍हें लाभ देकर विकास की दौड़ में शामिल करने के लिये जुटी हुई है। भारत शासन ने न सिर्फ किसानों को लाभ दिया बल्कि महिलाओं को भी विभिन्‍न योजनाओं के माध्‍यम से सुविधा प्रदान की है।