व्यापार
अडाणी ग्रुप की कंपनियों के चेयरपर्सन गौतम अडाणी एक बार फिर ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को पछाड़कर भारत के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। गौतम अडाणी ने शेयरों में आई तेजी के कारण वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप 12 में अपनी जगह बना ली है वहीं अंबानी एक पायदान नीचे 13वें स्थान पर हैं। गौतम अडाणी की नेटवर्थ बढ़कर इस साल 13 बिलियन डॉलर यानी करीब 1.08 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 97.6 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.12 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में इस साल 665 मिलियन यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 97 बिलियन डॉलर यानी करीब 8.07 लाख करोड़ रुपए पर है।