Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
05-Jan-2024

ED की टीम पर हमला! अधिकारी-सुरक्षाबल घायल टीम पर हमला! अधिकारी-सुरक्षाबल घायल पश्चिम बंगाल में बोनगांव में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शंकर आध्या के आवास पर शुक्रवार (5 जनवरी) की सुबह छापेमारी करने गई ED की टीम लोगों ने हमला किया जिसमें ईडी के अधिकारी घायल हो गए हैं। भीड़ ने ईडी अधिकारी और उनके साथ आए केंद्रीय सुरक्षाबलों की गाड़ियों में तोड़फोड़ की है। UP-MP सहित 8 राज्यों में बारिश के आसार देश के पूर्वी और मध्य राज्यों में बारिश के चलते ठंड बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में दो दिन और बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ बिहार और झारखंड में भी छिटपुट बारिश हो सकती है। कर्नाटक केरल और तमिलनाडु में अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्व विधायक और उनके करीबियों पर ED रेड हरियाणा के पूर्व इनेलो MLA दिलबाग सिंह और उनके करीबियों के ठिकाने से एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) को बड़ी बरामदगी हुई है। गुरुवार को ईडी ने यह रेड की थी। जिसके बाद शुक्रवार को ED ने बताया कि उनके ठिकानों से अब तक 5 करोड़ रुपए कैश मिल चुका है। अमेरिका के स्कूल में फायरिंग 1 बच्चे की मौत अमेरिका के आयोवा में एक स्कूल में 17 साल के बच्चे ने फायरिंग की। इस घटना में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक हमले का आरोपी भी मृत पाया गया है। अधिकारियों ने आशंका जताई है कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।