वसूली को लेकर निगम सख्तचार दुकानों पर जड़ा ताला निगम द्वारा किराया जमा करने पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में आज पुरानी सब्जी मंडी के पास निगम के राजस्व अमला ने किराया जमा न करने पर चार दुकानों को ताला लगाकर सील कर दिया। एवं अन्य दुकानदारों ने साठ हजार रुपए जमा कराए गए। कार्यवाही के दौरान राजस्व अधिकारी साजिद खान दुकान शाखा प्रभारी वीरेंद्र मालवी सहित निगम के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। देर रात बैटरी की दुकान में लगी आग सिंगोड़ी चौकी क्षेत्र के खकरा चौरई मार्ग में स्थित ऑटो पार्ट्स की दुकान में तड़के लगभग 3 बजे करीब अचानक आग लग गई। जिससे आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गयी। आग इतनी बेकाबू थी कि लोगों के द्वारा बुझाने का प्रयास किया गया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। दुकान में ऑयल और ग्रीस के डिब्बे रखे होने के कारण आग तेजी से फैल गई जिसकी सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम एवं स्टाफ मौके पर पहुंचा और फायर ब्रिगेड के कर्मचारीयो की मदद से 2 घन्टे में आग को काबू किया गया। दुकानदार युसूफ पिता उस्मान ने बताया कि छोटा भाई इसाक रोज की तरफ दुकान बंद कर घर गया था लेकिन रात करीब तीन से चार बजे के बीच फोन आया कि दुकान में आग लग गई है आग लगने के कारण लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। जलकर जमा करने पर निगम ने काटे दो नल कनेक्शन नगर निगम आयुक्त द्वारा जलकर एवं संपत्ति कर जमा न करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं जिसके चलते आज वार्ड क्रमांक 36 में दो नल कनेक्शन काटे गए। और एक अवैध नल का कनेक्शन विच्छेद किया गया। कार्यवाही के दौरान राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र माहोरे सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे। अवैध उत्खनन और परिवहन करते दो डंपर जप्त खनिज विभाग द्वारा आज परसिया उमरेठ और मोहखेड तहसील क्षेत्रों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया इस दौरान खनिज रेत एवं गिट्टी के अवैध परिवहन से संबंधित कार्रवाई की गई। तहसील उमरेठ अंतर्गत उमरेठ मोरडोंगरी मार्ग पर खनिज रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए एक डंपर को जप्त किया गया। इसी प्रकार तहसील मोहखेड़ के ग्राम मुजावर मार्ग के पास खनिज गिट्टी डस्ट का अवैध परिवहन करते हुए डंपर को जप्त किया गया। कार्यवाही के दौरान महेश नगपुरे सहायक खनि अधिकारी विवेकानंद यादव खनिज निरीक्षक एवं राजस्व विभाग का अमला सम्मिलित रहे। फ़िल्म तिरंगा के विलेन दीपक शिर्के पहुंचे छिंदवाड़ा फ़िल्म तिरंगा से चर्चित विलेन और बॉलीवुड के अभिनेता दीपक शिर्के का आज छिंदवाड़ा आगमन हुआ जहां उन्होंने सत्कार तिराहा स्थित निजी होटल में प्रेस वार्ता की इस दौरान अभिनेता दीपक नव बताया किवे पहली बार छिंदवाड़ा आए हैं और वह भी तब सभंव हुआ जब घुटनों का इलाज करवाने आयुर्वैदिक डॉक्टर प्रकाश टाटा के निवास पर पहुंचे। इसी दौरान अभिनेता ने अपने फ़िल्मी दुनिया के बहुत से अनुभव को साझा किया और बताया कि उनकी फिल्म करियर मे दिलीप कुमार के साथ काम करने की इच्छा थी जो पूरी नही हो सकी। दिलीप शिर्के ने बताया कि वे 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत शहर में हो रहे शिविर आयोजित शहर के विभिन्न हिस्सों में विकसित भारत संकल्प यात्रा की योजनाओं के लाभ हेतु शिविरो का आयोजन कल से प्रारंभ किया गया है इसी के चलते शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का पहला कार्यक्रम पातालेश्वर में हुआ एवं द्वितीय कार्यक्रम रैक प्वाइंट में आयोजित हुआ। इन शिविरो के माध्यम से हितग्राहियों के आवेदन लिए गए एवं हितलाभ भी प्रदान किया गया। दोनो शिविर का आरंभ कन्या पूजन के साथ हुआ एवं योजनाओं के जानकारी देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगो का ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विवेक साहू शेषराव यादव क्षेत्रीय पार्षद सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। छोटी बाजार राम मंदिर में पूजे गए राम नाम पत्रक मारुति नंदन सेवा समिति द्वारा धर्म स्थली छोटी बाज़ार के पौराणिक राम मंदिर में पूजन अर्चना कर 4 करोड़ 31 लाख राम नाम लेखन का संकल्प किया गया। इस दौरान मारुति नंदन सेवा समिति के संयोजक आनंद बक्शी विश्वनाथ ओक्टे महापौर विक्रम आहके प्रबल सक्सेना उपस्थित रहे। पी जी कॉलेज में युवा संवाद कार्यशाला का हुआ आयोजन पी.जी.कॉलेज में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जनभागीदारी समिति पी.जी.महाविद्यालय के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के अंतर्गत युवा संवाद कार्यशाला और विद्यार्थियों के लिये एमपीपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। युवा संवाद कार्यशाला और प्रशिक्षण का शुभारंभ कलेक्टर मनोज पुष्प एसपी विनायक वर्मा जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष भरत घई तथा प्राचार्य डॉ.लक्ष्मीचंद द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की लोक सेवा आयोग परीक्षा संबंधी जिज्ञासा पर युवा संवाद किया गया तथा विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत पार्थ जैसवाल अन्य अधिकारी प्रोफेसर्स और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। बच्चों ने खेल खेल में सिखा जैन दर्शन का पाठ वीतराग भवन में नव वर्ष पर आठ दिवसीय बाल संस्कार शिविर लगाया गया जिसमे शिविर का आयोजन मुमुक्षु मंडल अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन एवं वीतराग विज्ञान पाठशाला द्वारा किया गया इस दौरान 100 से अधिक विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया और परेड निकाल कर सर्वोदय अहिंसा का संदेश जन जन तक पहुंचाया। खड़े ट्रक में टकराई बाइक दो लोगों की मौत अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के सिंगोड़ी चौकी अंतर्गत भीषण सड़क हादसे में दो लोग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसा सड़क किनारे खड़े ट्रक मे बाइक सवार के टकरा जाने से हुआ जिसमें घटनास्थल में ही दोनों युवक की मौत हो गई। सिंगोड़ी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुशराम ने बताया कि बाइक सवार प्रमोद कमरे और मुंशी सरेआम नीमढाना के निवासी है जो छिंदवाड़ा से अमरवाड़ा की तरफ जा रहे थे इसी दौरान सड़क के समीप खड़े एक ट्रक में बाइक टकरा गई जिसमें दोनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।