पिकनिक जा रही बस और ट्रक में टक्कर; 12 की मौत बस में 45 लोग गोलाघाट में एक बस और ट्रक में टक्कर असम के गोलाघाट में एक बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे में करीब 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 घायल हुए हैं। गोलाघाट के SP ने बताया कि एक्सीडेंट सुबह करीब 5 बजे बालीजन क्षेत्र में हुआ। हादसे के समय बस में 45 लोग सवार थे जो सुबह 3 बजे अठखेलिया से बोगीबील पिकनिक मनाने के लिए जा रहे थे। भोपाल-इंदौर में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल खत्म हिट एंड रन केस के नए कानून को लेकर केंद्र सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के बीच मंगलवार देर शाम को सुलह हो गई है। इसके बाद संगठन ने हड़ताल पर गए ड्राइवरों से काम पर लौटने को कहा है। केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज भी ED के सामने पेश नहीं होंगे। ED ने उन्हें तीसरी बार समन पेश किया था। उन्हें आज यानी 3 जनवरी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। आम आदमी पार्टी ने कहा- लोकसभा चुनाव से पहले नोटिस क्यों जारी किया गया है। आम आदमी पार्टी के 3 नेता सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया और संजय सिंह शराब नीति केस में जेल में हैं। सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर छापा मारा रांची में ED ने CM हेमंत सोरेन के करीबियों के ठिकानों पर बुधवार सुबह छापा मारा है। CM हेमंत के मीडिया सलाहकार अभिषेक प्रसाद के घर भी ED पहुंची है। मीडिया एजेंसी ANI के मुताबिक ED ने ये एक्शन अवैध खनन घोटाले को लेकर किया है। CAA इसी महीने से लागू होने की संभावना केंद्र सरकार ने 2024 में अपने पहले बड़े कदम के तौर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) लागू करने का फैसला लगभग कर लिया है। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार इस कानून के नियम-कायदों को इसी महीने 26 जनवरी से पहले अधिसूचित कर दिया जाएगा। शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को गिरावट शेयर बाजार में आज यानी बुधवार को गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स 300 अंक से ज्यादा की गिरावट के साथ 71600 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में भी 80 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।