Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
01-Jan-2024

सावधान! नए साल में सता रहा डर जेएन.1 के मामले लगातार बढ़ रहे नए साल में भी सता रहा कोरोना का डरा नए साल का आगाज हो चुका है लेकिन नए साल के आगाज के साथ ही कोरोना भी डरा रहा है। दरअसल बीते हफ्ते के मुकाबले इस हफ्ते देश में कोरोना के मामलों में 22 फीसदी का उछाल आया है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 800 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जो बीते सात महीने में एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है। नए साल के पहले ही दिन रच दिया इतिहास साल 2024 के पहले दिन ही ISRO दुनिया का दूसरा और देश का पहला ऐसा सैटेलाइट लॉन्च हो गया है जो पल्सर ब्लैक होल्स आकाशगंगा रेडिएशन आदि की स्टडी करेगा. इसका नाम है XPoSAT. इसे PSLV रॉकेट से लॉन्च किया गया है. गोवा-मुंबई और बेंगलुरु में रातभर पार्टी नया साल 2024 शुरू हो गया है। लोग अपने परिवार और करीबियों को कॉल और मैसेज के जरिए नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं। टूरिस्ट और पिकनिक स्पॉट के साथ धार्मिक स्थलों पर भी नए साल की धूम है। देशभर के मॉल पब और क्लबों में 31 दिसंबर को रातभर पार्टी हुई। 2023 में तुअर दाल 44 रुपए महंगी हुई सिलेंडर सस्ता साल 2023 खत्म हो चुका है। बीते साल कुछ चीजों की महंगाई ने लोगों को खूब सताया। 2023 में तुअर दाल 110 रुपए से बढ़कर 154 रुपए किलो पर पहुंच गई। वहीं इस साल चावल 37 रुपए से बढ़कर 43 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। इसी तरह हर घर में रोजाना उपयोग होने वाले सामान जैसे दूध शक्कर टमाटर और प्याज जैसी चीजों के दाम भी इस साल बढ़े हैं। हालांकि बीते साल गैस सिलेंडर और सोयाबीन तेल सहित कई अन्य चीजों के दाम में गिरावट भी देखने को मिली है। लंबा इंतजार रेलवे स्टेशन पर यात्री बेहाल दिसंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू घने कोहरे का कहर नए साल के पहले दिन भी जारी है. घने कोहरे की वजह से एक तरफ जहां यातायात प्रभावित है. वहीं शीतलहर ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. घने कोहरे का सीधा असर रेल यातायात पर भी पढ़ रहा है और राजधानी जैसी समय से चलने वाली ट्रेन भी 10-10 घंटे की देरी से चल रही हैं.