Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राष्ट्रीय
27-Dec-2023

अखाड़े में राहुल गांधी 14 से भारत न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा भारत जोड़ो यात्रा के बाद भारत न्याय यात्रा 2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे। यह 14 जनवरी से मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी। इस दौरान यात्रा 14 राज्य और 85 जिलों को कवर करेगी। इस दौरान राहुल गांधी बस से और पैदल 6 हजार 200 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा करेंगे। रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) और रेसलर्स के विवाद के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह हरियाणा पहुंचे। यहां वे झज्जर में बजरंग पूनिया के गांव छारा के अखाड़े में आए।जहां उन्होंने प्रैक्टिस कर रहे पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान राहुल ने बजरंग पूनिया से कुछ देर अखाड़े में कुश्ती के दांव-पेंच भी जाने। दिल्ली में कोहरे का रेड अलर्ट 110 फ्लाइट्स लेट दिल्ली में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट है। घनी धुंध के कारण रेलवे सड़क और एयर रूट प्रभावित हैं। दिल्ली के पालम में बुधवार (27 दिसंबर) सुबह 7 बजे 50 मीटर से भी कम विजिबिलिटी रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर 110 फ्लाइट्स लेट हैं। 26 दिसंबर को कोहरे के कारण 11 फ्लाइट्स जयपुर डायवर्ट की गई थीं। कल इजराइल के झंडे में लिपटा लेटर मिला था दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइली एम्बेसी के पास लो इंटेसिटी के धमाके मामले में पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है। ANI के मुताबिक इसमें दो संदिग्ध लोग दिखे हैं। पुलिस दोनों को ट्रैक करने में जुटी हुई है। PTI के मुताबिक पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो लोग धमाके वाले स्पॉट पर दिखे हैं लेकिन वह संदिग्ध है या नहीं इसे लेकर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। सिलेंडर के अंदर छिपाया गया बम डिफ्यूज किया जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों ने बुधवार (27 दिसंबर) की सुबह एक IED बम बरामद किया। IED बम को गैस सिलेंडर के अंदर छिपाया गया था। सुरक्षाबलों ने बम को डिफ्यूज कर दिया है। 25 रुपए प्रति किलो पर चावल बेचेगी सरकार सरकार अब भारत ब्रांड के तहत 25 रुपए प्रति किलो पर चावल बेचेगी। चावल के दामों में आई तेजी को नियंत्रित करने के लिए सरकार ऐसा कर रही है। सरकार पहले से ही इस ब्रांड के तहत आटा और दालें बेचती है। अभी देश में चावल की औसत कीमत 43 रुपए किलो है।