रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे हरिद्वार सीएम धामी ने किया स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज हरिद्वार पहुंचे। जहां सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया। सीएम धामी ने रक्षामंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को किताब देकर उनका स्वागत किया। क्रिसमस को लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं और धूमधाम से क्रिसमस का पर्व मनाया जा रहा है। राजधानी देहरादून के सभी चर्च को सजाया गया है। शाम के समय लोग चर्च में जाकर प्रभु यीशु को याद करते हैं। देहरादून के पुराने सेंट फ्रांसिस चर्च के फादर एमरोश राहुल ने कहा कि पूरी तैयारी हो चुकी है। सुबह से शाम तक कार्यक्रम चलेगा और यहां पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रभु यीशु के दर्शन करने आते हैं। फादर एमरोश राहुल ने क्रिसमस के महत्व के बारे में भी बताया उन्होंने कहा कि जो धरती पर आकर हमें प्रेम का पाठ पढ़ाते हैं। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की जयंती को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में मना रही है...... इसी के तहत भाजपा प्रदेश मुख्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया.... इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारीसुशासन दिवस के प्रदेश संयोजक ज्योति प्रसाद गैरोला सांसद नरेश बंसल सहित भाजपा के तमाम विधायकों और पदाधिकारियों ने शिरकत की..... वही इस अवसर पर बोलते हुए राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों को हम नहीं भूल सकते.... अटल जी ने राजनीति में एक अलग मुकाम हासिल किया है और उनके शासनकाल में देश का चौमुखी विकास हुआ है.... इस अवसर पर सभी में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी दी..... जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में बीते बृहस्पतिवार को आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए बमियाला गांव के नायक सूबेदार बीरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार नारायणबगड़ के त्रिवेणी संगम पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ किया गया। रूडकी के भगवानपुर तहसील में प्रशासन ने ब्लॉक परिसर में बने अधिवक्ताओं के चैम्बर तोड़ डाले जिसके बाद अधिवक्ताओं में रोष देखने को मिला वकीलों का कहना है कि उन्हें बिना बताये या बिना किसी नोटिस के कई अधिवक्ताओं के चैम्बर तोड़ दिए गए जिसको लेकर वह हाई कोर्ट में रिट दायर करेंगे क्योंकि उनके चेम्बरो पर उनके क्लाइंडो के कागजात रक्खे हुए थे और बहुत से कागज़ात गोपनीय भी होते है पर बिना उन्हें कोई इन्फॉर्मेशन दिए उनके चेम्बर हटाये गए है जो पूरी तरह गलत है